फरहान अख्तर के घर पहुंचा कोरोना वायरस, इलाके को घर कंटेनमेंट जोन किया गया घोषित

फरहान अख्तर के घर पहुंचा कोरोना वायरस, इलाके को घर कंटेनमेंट जोन किया गया घोषित
X
कोरोना वायरस अब फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के घर पहुंच गया है। इस खबर के बाद से उनके फैंस के बीच हलचल मच गई है। सभी सोशल मीडिया पर उन्हें जरुरी सावधानी बरतने की नसीहत दे रहे है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है। कोरोना धीरे-धीरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना कहर बरपा रही है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से नानावती हॉस्पिटल में एडमिट है। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का घर में ही इलाज जारी है। अब ये कोरोना बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर के घर तक पहुंच गया है। इस खबर के बाद से फैंस के बीच चिंता का माहौल है।

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को सेक्योरिटी गार्ड भी कोरोना होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि अभी तक फरहान अख्तर या उनके परिवार की ओर से इस बार की पुष्टि नहीं हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर के बांद्रा वाले घर में तैनात सेक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन ने उनके घर को कंनटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और आवाजाही पर रोक लगा दी है।


फरहान अख्तर कोरोना वॉरियर्स की काफी मदद कर रहे है। हाल ही में फरहान अख्तर ने कोविड वॉरियर्स को एक हजार पीपीई किट डोनेट की थी। इसके बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था। आपको बता दें कि एक्ट्रेस रेखा के सेक्योरिटी गार्ड को कोरोना होने की खबर आई थी। इसके बाद बीएमसी ने रेखा के घर को सैनिटाइज करने के लिए एक टीम भेजी, पर रेखा ने एक बार भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद टीम केवल घर के बाहरी हिस्से और उसके आसपास के इलाके को सैनिटाइज करके लौट आई।

Tags

Next Story