राजस्थान में कंगना रनौत के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी

राजस्थान में कंगना रनौत के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी
X
Kangana Ranaut In Rajasthan: कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' की शूटिंग के लिए राजस्थान गई है। राजस्थान पहुंचते ही कंगना रनौत को कुछ ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिसकी उम्मीद उन्हें बिल्कुल भी नहीं की होगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों राजस्थान में है। वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' की शूटिंग के लिए राजस्थान गई है। इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने ट्वीट के जरिए दी। कंगना ने ट्वीट के जरिए फैंस को बताया कि वो शूटिंग के हेलिकॉप्टर से राजस्थान के लिए रवाना हो चुकी है। इस ट्वीट में कंगना रनौत ने राजस्थान के एरियल व्यू का भी फोटो शेयर किया। फोटो में आप देख सकते है कि कंगना राजस्थान जाने के लिए कितनी एक्साइटिड है।

कंगना रनौत को राजस्थान पहुंचते ही कुछ ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिसकी उम्मीद उन्हें बिल्कुल भी नहीं थी। कंगना जैसे ही राजस्थान के चूरु पहुंची, तो वहां किसानों ने उनका काले झंडे दिखाकर विरोध करना शुरु कर दिया। किसान के एक बड़े समूह ने कंगना रनौत के खिलाफ नारे लगाए और माफी मांगने की भी बात कही। आपको बता दें कि कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में किसानों की तुलना आंतकवादियों से की थी। जिसके बाद से लोगों में इस बात को लेकर रोष है।

कंगना अपनी फिल्म 'तेजस' की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन्स पर कर रही है। इस फिल्म में कंगना एयरफोर्स पायलट का किरदार निभा रही है। फिल्म का डायरेक्शन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे है। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में भी हुई। फिल्म को आरएसवीपी मूवीस प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाया जा रहा है। ये प्रोडक्शन हाउस 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी सुपरहिट फिल्मे बना चुका है। वहीं बात करें अगर कंगना रनौत के आने वाली फिल्मों की तो कंगना जल्द ही तमिलनायडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगे। इसके अलावा, वो फिल्म 'धाकड़' में भी दिखाई देंगी।

Tags

Next Story