Film Gadar 2 Screening: इंडियन आर्मी ने देखी फिल्म, जानें Sunny Deol ने क्या कहा

Film Gadar 2 Screening: अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। 22 साल बाद उस फिल्म का सीक्वल 11 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है। फिल्म के रिलीज होने से पहले भारतीय सेना के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। सेना के जवान भी फिल्म की स्क्रीनिंग देखकर गदगद हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली के चाणक्या पीवीआर में इंडियन आर्मी को 'गदर 2' देखने का मौका मिला। परिवार के साथ फिल्म देखने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने इसका रिव्यू दिया है। फिल्म की कहानी ने जवानों की आंखों को नम कर दिया। पूरा थिएटर सेना की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था। जवानों ने बताया कि 'गदर 2', की कहानी 'गदर एक प्रेम कथा' से भी ज्यादा अच्छी लगी। इसके बाद उन्होंने सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अभिनय की प्रशंसा भी की। फिल्म देखते हुए सभी आर्मी के जवान 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे भी लगा रहे थे। उन्होंने फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, जिससे फिल्म निर्माता काफी खुश दिखे। कुल मिलाकर अगर हम ये कहे तो इंडियन आर्मी ने फिल्म 'गदर 2' को सुपरहिट कहा है।
The top brass of the Indian Army watched the first preview of #Gadar2 last night with their respective families in a special screening at delhi Chanakya pvr ... the entire team of gadar2 is overwhelmed with their response .. claps .. emotions , action .. legacy of gadar ek prem… pic.twitter.com/rrDgkgAcsH
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 9, 2023
अगर ये फिल्म चली तो 'गदर 3' भी बनाएंगे: सनी देओल
गौरतलब है कि फिल्म रिलीज से पहले फिल्म 'गदर 2' की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। हाल ही में एक्टर सनी देओल पूरी टीम के साथ फिल्म प्रमोशन के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है और इसे दर्शकों अपना प्यार देते हैं तो वो 'गदर 3' भी बनाएंगे। अगर लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आई, तो वो इसका अगल सीक्वल बनाने का फैसला बदल देंगे।
1 लाख 5 हजार टिकट एडवांस में बिक चुके
बता दें कि रिलीज से पहले सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' जबर्दस्त कमाई कर रही है। तरण आदर्श के मुताबिक, पीवीआर (PVR) में 45,200, आईनॉक्स (INOX) में 36,100 और सिनेपोलिस (Cinepolis) में 24,000, टिकट्स बुक हो चुकी हैं। अब तक फिल्म के करीब 1 लाख 5 हजार टिकट एडवांस में बिक चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS