OMG 2: महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भिजवाया नोटिस, जानें कौन से दृश्य हटाने की कर रहे मांग

OMG 2: महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भिजवाया नोटिस, जानें कौन से दृश्य हटाने की कर रहे मांग
X
बॉलीवुड (Bollywood) की बहुचर्चित फिल्म 'OMG 2' के निर्माताओं को उज्जैन (Ujjain) स्थित महाकाल मंदिर के पुजारियों ने नोटिस भिजवाया है। उन्होंने फिल्म में दिखाए गए कथित तौर पर आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर...

अभिनेता अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) की फिल्म 'OMG 2' की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। फिलहाल उज्जैन में महाकाल मंदिर के पुजारियों ने बहुचर्चित फिल्म ओएमजी 2 के खिलाफ लीगल नोटिस भिजवाया है। पुजारियों ने फिल्म में दिखाए गए कथित तौर पर अपमानजनक दृश्यों को हटाने की मांग की है। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा और अन्य का कहना है कि भले ही इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला हो, लेकिन इसे केवल वयस्क लोग देख सकते हैं। इसमें भगवान शिव और महाकाल से संबंधित जो भी दृश्य है, उन्हें हटाया जाना चाहिए।

फिल्म की तथ्यात्मक जांच की जाएगी: ADM, उज्जैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुजारी महेश शर्मा (Priest Mahesh Sharma) और अन्य लोगों ने मंगलवार को उज्जैन (Ujjain) में होने वाली सुनवाई के लिए आवेदन दिया है। साथ ही फिल्म 'OMG 2' के निर्माताओं को लीगल नोटिस भिजवाया है। मामले में जब उज्जैन एडीएम अनुकूल जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा, “फिल्म की तथ्यात्मक जांच की जाएगी। उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। पंडित महेश शर्मा ने फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर आपत्ति जताई है। उसकी विस्तृत जांच होगी, तभी हम कुछ कह पाएंगे।”

11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म OMG 2

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म 'OMG 2' में सेक्स एजुकेशन से संबंधित कहानी दिखाई जाने वाली है। पंकज त्रिपाठी एक शिवभक्त का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम कांति शरण मुद्गल है। कांति अपने बेटे का एक वीडियो लीक होने और उसकी जगहंसाई के बाद उसे न्याय दिलाने कोर्ट तक जाते हैं। कांति की इस लड़ाई में उनका साथ भगवान शिव के किरदार निभा रहे अक्षय कुमार देंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।

Tags

Next Story