Flashback 2020: इस साल किसी के घर गूंजी किलकारियां तो किसी ने किया प्रेग्नेंसी का खुलासा

Flashback 2020: इस साल किसी के घर गूंजी किलकारियां तो किसी ने किया प्रेग्नेंसी का खुलासा
X
साल 2020 में कई सेलिब्रेटीज ने प्रेग्नेंसी का खुलासा किया और कई अब पैरेंट्स भी बन चुके है। चलिए जानते है, आखिर कौन है ये सेलिब्रेटीज, जो इस साल पैरेंट्स बने या फिर जो प्रेग्नेंट है।

साल 2020 पिछले साल के मुकाबले काफी बेकार रहा। कोरोना वायरस ने लोगों को खूब सताया। कोरोना के बढ़ते कहर को देख सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया। लॉकडाउन ने देश की तेज रफ्तार काफी धीमी हो गई। लेकिन लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद सेलेब्स की ओर से खुशखबरी आई। ये खुशखबरी प्रेग्नेंसी को लेकर थी। साल 2020 में कई सेलिब्रेटीज ने प्रेग्नेंसी का खुलासा किया और कई अब पैरेंट्स भी बन चुके है। चलिए जानते है, आखिर कौन है ये सेलिब्रेटीज, जो इस साल पैरेंट्स बने या फिर जो प्रेग्नेंट है।

करीना कपूर खान और सैफ अली खान- करीना कपूर ने 12 अगस्त को प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की और प्रेग्नेंसी की जानकारी दी। करीना कपूर का ये दूसरा बच्चा है। सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने जा रहे है। सैफ अली खान की पहली वाइफ अमृता सिंह थीं, उनसे सैफ दो बच्चे सारा और इब्राहिम है। वहीं दूसरी वाइफ करीना कपूर है। करीना से सैफ को पहला बच्चा तैमूर है और अब उनकी डिलिवर फरवरी में होने वाली है।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा- 15 फरवरी को शिल्पा शेट्टी सरोगेसी के जरिए मां बनी। एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि वो काफी समय से दूसरा बच्चा चाहती थी। लेकिन एक बीमारी की वजह से वो मां नहीं बन पाई। आपको बता दें कि शिल्पा को ऑटो इम्यून नाम की बीमारी थी। इस बीमारी में वो जब भी प्रेग्नेट होती, तो मिसकैरेज हो जाता। जिसके बाद वो सरोगेसी से मां बनी। शिल्पा के पहले बच्चे का नाम वियान है।

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या- मशहूर एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या 30 जुलाई को पेरेंट्स बने। नताशा स्टेनकोविक ने क्यूट बेटे को जन्म दिया। अब नताशा और हार्दिक अपने पेरेंटिंग टाइम को काफी एंजॉय कर रहे है। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बेटे के साथ फोटोज शेयर करते रहते है।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली- अनुष्का शर्मा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी। अनुष्का ने अपने पति विराट कोहली के साथ एक फोटो शेयर की। फोटो में अनुष्का को अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है। फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- 'और फिर, हम तीन हो गए। जनवरी 2021' ये कपल जनवरी में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे।

अमृता राव और आरजे अनमोल- अमृता राव ने एक नवंबर को बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गई। घर में नन्हें मेहमान के आने से दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल है। बताया जाता है कि डिलिवरी के टाइम ऑपरेशन थियेटर में अमृता के पति अनमोल मौजूद रहे।

Tags

Next Story