Flashback 2020: साल 2020 में हैकर्स के निशाने पर रहे ये बॉलीवुड सितारें, नंबर-4 वाली सेलेब तो हैं शिवसेना की नेता

बॉलीवुड सितारों के लिए अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए एक मात्र जरिया सोशल मीडिया ही है। जिसके चलते सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपने लाइफ से जुड़ी चीजों को फैंस संग शेयर करते रहते है। ऐसे में हैकर्स के निशाने पर ज्यादातर यही सेलेब्स रहते है। इस साल कई सितारों का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ है। आज हम ऐसे ही सितारों की बात करेंगे, जिनका साल 2020 में सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी।
विक्रांत मैसी- टीवी से फिल्मों की दुनिया में आए एक्टर विक्रांत मैसी ने 28 दिसंबर को सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- 'मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स हैक कर लिए गए है। प्लीज आने वाले किसी भी मेसेज या कमेंट्स को नजरअंदाज करे। हम इसे ठीक करने का काम कर रहे है।' आपको बता दें कि विक्रांत मैसी ने 'छपाक' और 'गिन्नी वेड्स सनी' में काम किया है।
फराह खान- फराह खान ने भी 28 दिसंबर को पोस्ट के जरिए अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। फराह खान ने लिखा- 'पिछली शाम से मेरा ट्विटर अकाउंट हैक किया जा सकता है। इससे आने वाले मैसेज पर क्लिक न करें और न जवाब दे। इससे आपका अकाउंट हैक हो सकता है।' इसके अलावा, फराह खान ने बताया कि 'ये सच है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिया गया था और इससे कई मैसेज भेजे गए। मैंने कम्प्यूटर इंजीनियर शिरीष कुंदर की मदद से इंस्टाग्राम वापस पा लिया है। उम्मीद है कि जल्द ही ट्विटर भी ठीक हो जाएगा।'
अंकित तिवारी- 'सुन रहा है न तू' और 'तेरी गलियां' जैसे शानदार गाने गाकर अपनी पहचान बनाने वाले सिंगर अंकित तिवारी का भी हाल ही में फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था। अंकित तिवारी ने ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा- 'मेरा फेसबुक अकाउंट हैत कर लिया गया है। जिसके कारण मुझे अपने फैंस से जुड़ने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़रहा है। मैं पिछले एक महीने से फेसबुक की टीम से मदद मांग रहा हूं, लेकिन ये मामला सुलझ नहीं रहा है।'
"Cyber crimes" is not something that women should take lightly..as I went to file FIR on my @instagram ac hacking met this dynamic DCP #cybercrime @MumbaiPolice Smt. Rashmi Karandikar who enlightened me lot more on the issue. Will surely be working on it in future. @MahaCyber1 pic.twitter.com/0cSKaoeONX
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) December 16, 2020
उर्मिला मातोंडकर- उर्मिला मातोंड़कर का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ था। इसकी जानकारी ट्वीटर पर देते हुए उन्होंने कहा- 'मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। पहले उन्होंने डीएम किया और उसमें बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते पर अकाफंट को वैरीफाइ करने की बात की और उसके बाद अकाउंट हैक कर लिया।' इसकी शिकायत उर्मिला मातोंडकर ने पुलिस में भी की।
उर्वशी रौतेला- इस साल अप्रैल के महीने में उर्वशी रौतेला का भी फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। इसकी जानकारी उर्वशी रौतेला ने खुद ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में ये भी बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने मुंबई पुलिस में कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS