Gadar 2 Hit or Flop: सनी देओल ने सिनेमाघरों में मचाया 'गदर', पढ़िये दर्शकों की नजर से हिट या फ्लॉप

Gadar 2 Hit or Flop: सनी देओल ने सिनेमाघरों में मचाया गदर, पढ़िये दर्शकों की नजर से हिट या फ्लॉप
X
Film Gadar 2 Release: सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुचर्चित फिल्म 'गदर 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बॉलीवुड क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म की 35 करोड़ रुपये की ओपनिंग की भविष्यवाणी की है। पढ़ें पूरी अपडेट्स...

Film Gadar 2 Release: अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) अभिनीत फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज हो चुकी है। सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ की रिलीज के 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना का किरदार बड़े पर्दे पर देखा तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘गदर 2’ में इस बार तारा सिंह अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा के लिए पाकिस्तानी सेना के खिलाफ मैदान में हैं। फिल्म समीक्षकों के अनुसार, फिल्म ‘गदर 2’ को पूरी तरह से मसाला फिल्म है। फिल्म में इस बार भी सनी का चर्चित डायलॉग ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ शामिल है। शुरुआती रुझान देखने से लग रहा है कि यह फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

फिल्म की 35 करोड़ रुपये की ओपनिंग की भविष्यवाणी

डायरेक्टर अनिल शर्मा (Director Anil Sharma) द्वारा निर्देशित यह फिल्म अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘OMG 2’ के साथ रिलीज हो रही है। लेकिन ‘गदर 2’ के प्रीक्वल की लोकप्रियता को देखते हुए वो पहले से ही टिकट काउंटरों पर बाजी मार चुका है। पीवीआर, सिनेपोलिस और आईनॉक्स पर पहले दिन के लिए फिल्म ‘गदर 2’ के 1 लाख 41 हजार टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं। यह फिल्म करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर रहा है, जो सिनेमाघरों में फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दरअसल, सिंगल स्क्रीन थिएटर में ‘गदर 2’ की एडवांस टिकट बिक्री इस साल की सबसे ज्यादा हिट फिल्म 'पठान' से भी बेहतर है। बॉलीवुड क्रिटिक्स तरण आदर्श (Bollywood Critics Taran Adarsh) ने फिल्म की 35 करोड़ रुपये की ओपनिंग की भविष्यवाणी की है।

'तारा सिंह हमारा हल्क है, हमारा सुपरमैन है'

2023 जागरण फिल्म फेस्टिवल में अपने किरदार तारा सिंह के बारे में बोलते हुए अभिनेता सनी देओल ने कहा, “तारा सिंह हमारा हल्क है, हमारा सुपरमैन है। आजकल हर युवा हल्क और सुपरमैन देखना चाहता है। उनका मानना है कि पर्दे पर नायक चीजें सही कर देगा। जैसे मार्वल कॉमिक्स हैं, वैसे यहां तारा सिंह हैं। आप इन शक्तियों को एक्सरसाइज करने से प्राप्त नहीं करते हैं। ये भावनात्मक शक्तियां हैं।”

Also Read: Film Jailer Release: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रिलीज, देखें दर्शकों का जबर्दस्त उत्साह

दर्शकों को बेहद पसंद आ रही गदर मूवी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्शकों को गदर 2 मूवी बेहद पसंद आ रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है ट्विटर पर हैशटैग #Gadar2KaAsliReview फर्स्ट नंबर पर चल रहा है। कई यूजर्स फिल्म देखने से पहले ही कमेंट कर चुके हैं कि उन्हें कौन सा सीन देखने का इंतजार रहेगा। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म को खासा पसंद किया जाएगा।



Tags

Next Story