Gandhi Jayanti 2020: महात्‍मा गांधी पर बनीं ये बॉलीवुड फिल्में, अनछुए पहलुओं से कराती है रूबरू

Gandhi Jayanti 2020: महात्‍मा गांधी पर बनीं ये बॉलीवुड फिल्में, अनछुए पहलुओं से कराती है रूबरू
X
महात्‍मा गांधी के 151वीं जयंती के मौके पर आईये नजर डालते है कुछ फिल्मों पर, जो हमारे बापू की जिंदगी पर आधारित रही।

भारत में हर साल 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी की अहम भूमिका थी। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और अहिंसा के पथ पर आज भी लोग चल रहे है। महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है। उन्होंने 30 जनवरी 1948 को अपनी आखिरी सांस ली, लेकिन पर्दे पर फिल्मों और कार्यक्रमों के जरिए उनके किरदार को हर पीढ़ी में जिंदा रखा जा रहा है। उनकी 151वीं जयंती के मौके पर आईये नजर डालते है कुछ फिल्मों पर, जो हमारे बापू की जिंदगी पर आधारित रही।

नाइन अवर्स टू रामा (Nine Hours to Rama)





द मेकिंग ऑफ गांधी (The Making of the Mahatma)


गांधी (Gandhi)


'गांधी, माई फादर' (Gandhi, My Father)


'हे राम' (Hey Ram)



Tags

Next Story