Good Newwz Box Office Collection Day 2 : फैंस ने 'गुड न्यूज' के साथ मनाया Saturday का प्लान, ताबड़तोड़ हुईं कमाई

Good Newwz Box Office Collection Day 2- अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz Release) रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही दिन 17.56 करोड़ और दूसरे दिन की शानदार कमाई की।
फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) लीड रोल में है। इन सब की केमिस्ट्री काफी गुदगुदाने वाली है।
All Circuits Start is double compare to yesterday #GoodNewwz 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/IBZVSKJ5ER
— MoNi 🤗 ( Name Toh Suna Hi Hoga ) (@gazimonirul1234) December 29, 2019
फिल्म (Good Newwz) की कहानी- 'गुड न्यूज' (Good Newwz Film) की कहानी जितनी एंटरटेनिंग है, उतनी ही इमोशनल भी है। फिल्म की कहानी मुंबई के वरुण बत्रा (Varun Batra) और उनकी पत्नी दीप्ति बत्रा (Deepti Batra) की है। वरूण बत्रा का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है, वहीं दीप्ति बत्रा का किरदार करीना कपूर खान ने निभाया है।
दोनों की शादी को सात साल हो चुके है, लेकिन बच्चा नहीं हो पाया। बच्चे की चाहत में दोनों डॉक्टर्स के पास जाते है, जहां डॉक्टर्स उन्हें आईवीएफ (In vitro fertilisation) से पैरेंट्स बनने की सलाह देते है। दोनों ही आईवीएफ (IVF Process) के लिए हामी भर लेते है..
इस फिर एंट्री होती है कपल हनी बत्रा (Honey Batra) और मोनी बत्रा (Moni Batra) की... हनी बत्रा के रोल में दिलजीत दोसांझ और मोनी बत्रा के रोल में कियारा आडवाणी है। वो भी पैरेंट्स बनने के लिए आईवीएफ (IVF) के लिए हॉस्पिटल आते है।
Watched #GoodNewwz I must say the Following :-
— yOgesH gOwaNi 🇮🇳 (@yogs147) December 28, 2019
It Entertains😅,Drives you Emotional😐, Educates you in Many ways😉♥️ but the #Climax is the Highlight of Movie which leaves you with BIG Smile while you go back Home 👶❤️👌
(Don't Miss in Theatres) ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/eg0pyXq8Bn
चूंकि दोनों ही कपल 'बत्रा' है, तो ऐसे में डॉक्टर्स को कन्फ्यूजन हो जाती है और इस कन्फ्यूजन में डॉक्टर्स की टीम स्पर्म को इंटरचेंज कर देते है यानी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के एग्स में दिलजीत दोसांझ का स्पर्म और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के एग्स में अक्षय कुमार का स्पर्म इंटरचेंज हो जाता है।
इसके बाद शुरू होता है कॉमेडी का तड़का... दिलजीत अपने बच्चे के लिए उसी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाते है, जिसमें करीना और अक्षय रहते है। यहां से वो अक्षय और करीना पर नजर रखते है। फिल्म में इमोशनल टच भी है।
चूंकि करीना कपूर के पेट में बच्चा दिलजीत का होता है, तो ऐसे में अक्षय कुमार का उस बच्चे से जरा भी लगाव नहीं होता है, वहीं कुछ ऐसा ही दिलजीत को लगता है.. लेकिन वक्त के साथ अक्षय कुमार उस बच्चे को एसेप्ट कर लेता है।
Watched #GoodNewwz in Myanmar yesterday and loved it!!! Oh my god the movie was hilarious with a great message. Woohooo please go watch!! @taran_adarsh @akshaykumar @advani_kiara @diljitdosanjh @karanjohar pic.twitter.com/8IgwXbCibo
— minion_onion (@Scorpinion89) December 28, 2019
फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar Kareena Kapoor Khan) और करीना कपूर ने शानदार तरीके से अपने किरदार को निभाया है। वहीं दिलजीत और कियारा की जोड़ी (Kiara Advani Diljit Dosanjh) ने भी खूब रंग जमाया है।
फिल्म में बिंदास अंदाज और डायलॉग्स भी बेहद जबरदस्त है। वहीं म्यूजिक (Good Newwz Songs) की बात करें तो म्यूजिक भी बेहद शानदार दिया गया है। आपको बता दें कि ये साल अक्षय (Akshay Kumar Career) के लिए बेमिसाल रहा है। उनकी करियर की सबसे बड़ी फिल्में इसी साल रिलीज (Akshay Kumar Movies) हुई। जिन्होंने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS