Good Newwz Movie Review: 'गुड न्यूज' से होगी साल 2019 की Happy Ending, बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाल

फैंस का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है। 27 दिसंबर यानी कल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz Release) रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के साथ साल 2019 (Bye Bye 2019) की विदाई हो जाएगी।
'गुड न्यूज' को लेकर कहा जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस (Good Newwz On Box Office) पर जमकर राज करने वाली है, क्योंकि फिल्म में कॉमेडी से लेकर इमोशन तक सभी भरपूर है... फिल्म को लेकर डायरेक्टर्स ने दावा किया है, कि फिल्म आपको बोर नहीं होने देगी।
फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) लीड रोल में है। इन सब की केमिस्ट्री काफी गुदगुदाने वाली है।
फिल्म (Good Newwz) की कहानी- 'गुड न्यूज' (Good Newwz Film) की कहानी जितनी एंटरटेनिंग है, उतनी ही इमोशनल भी है। फिल्म की कहानी मुंबई के वरुण बत्रा (Varun Batra) और उनकी पत्नी दीप्ति बत्रा (Deepti Batra) की है।
वरूण बत्रा का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है, वहीं दीप्ति बत्रा का किरदार करीना कपूर खान ने निभाया है। दोनों की शादी को सात साल हो चुके है, लेकिन बच्चा नहीं हो पाया। बच्चे की चाहत में दोनों डॉक्टर्स के पास जाते है, जहां डॉक्टर्स उन्हें आईवीएफ (In vitro fertilisation) से पैरेंट्स बनने की सलाह देते है।
दोनों ही आईवीएफ (IVF Process) के लिए हामी भर लेते है.. इस फिर एंट्री होती है कपल हनी बत्रा (Honey Batra) और मोनी बत्रा (Moni Batra) की... हनी बत्रा के रोल में दिलजीत दोसांझ और मोनी बत्रा के रोल में कियारा आडवाणी है। वो भी पैरेंट्स बनने के लिए आईवीएफ (IVF) के लिए हॉस्पिटल आते है।
चूंकि दोनों ही कपल 'बत्रा' है, तो ऐसे में डॉक्टर्स को कन्फ्यूजन हो जाती है और इस कन्फ्यूजन में डॉक्टर्स की टीम स्पर्म को इंटरचेंज कर देते है यानी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के एग्स में दिलजीत दोसांझ का स्पर्म और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के एग्स में अक्षय कुमार का स्पर्म इंटरचेंज हो जाता है।
इसके बाद शुरू होता है कॉमेडी का तड़का... दिलजीत अपने बच्चे के लिए उसी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाते है, जिसमें करीना और अक्षय रहते है। यहां से वो अक्षय और करीना पर नजर रखते है। फिल्म में इमोशनल टच भी है।
चूंकि करीना कपूर के पेट में बच्चा दिलजीत का होता है, तो ऐसे में अक्षय कुमार का उस बच्चे से जरा भी लगाव नहीं होता है, वहीं कुछ ऐसा ही दिलजीत को लगता है.. लेकिन वक्त के साथ अक्षय कुमार उस बच्चे को एसेप्ट कर लेता है।
फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar Kareena Kapoor Khan) और करीना कपूर ने शानदार तरीके से अपने किरदार को निभाया है। वहीं दिलजीत और कियारा की जोड़ी (Kiara Advani Diljit Dosanjh) ने भी खूब रंग जमाया है।
फिल्म में बिंदास अंदाज और डायलॉग्स भी बेहद जबरदस्त है। वहीं म्यूजिक (Good Newwz Songs) की बात करें तो म्यूजिक भी बेहद शानदार दिया गया है। आपको बता दें कि ये साल अक्षय (Akshay Kumar Career) के लिए बेमिसाल रहा है।
उनकी करियर की सबसे बड़ी फिल्में इसी साल रिलीज (Akshay Kumar Movies) हुई। जिन्होंने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो गुड न्यूज को 20-25 करोड़ के बीच कमाई (Good Newwz Box Office Collection) हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS