हो जाइये तैयार ! 18 नवंबर को अक्षय कुमार देने आ रहे 'गुड न्यूज', मिलेंगे कई एक्साइटेड सरप्राइसिस

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। फिल्म के कई पोस्टर्स जारी हो चुके है और अब जल्द ही ट्रेलर भी जारी हो जाएगा। फिल्म का ट्रेलर 18 नवंबर को रिलीज होगा। ट्रेलर को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड है। फिल्म के पोस्टर की बात करें तो पोस्टर्स काफी मजेदार है। पोस्टर में अक्षय कुमार दो लेडीज के बेबी बंप के बीच फंसते हुए दिखाई दे रहे है। इस पोस्टर (Good Newwz Poster) के थोड़ी ही देर बाद फिल्म का दूसरा पोस्टर भी शेयर किया गया। इस पोस्टर में अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) दोनों ही बेबी बंप के बीच फंसे नजर आए।
You asked for a date, we're giving you one! #GoodNewwzTrailer OUT ON MONDAY, 18TH NOVEMBER!#KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @advani_kiara @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob @ZeeStudios_ @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @ZeeMusicCompany #GoodNewwz pic.twitter.com/1qwcXSgoUQ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 15, 2019
पोस्टर में करीना कपूर (Kareena Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के बेबी के साथ नजर आ रही है। वहीं तीसरे पोस्टर में सिर्फ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ही बेबी बंप के बीच फंसे नजर आए।
राज मेहता के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज (Good Newwz Releasing Date) होने वाली है। लेकिन इसस पहले सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabang 3) 20 दिसंबर को रिलीज होगी, जो 27 दिसंबर को अक्षय कुमार की फिल्म के लिए तगड़ा कॉम्पिटिशन देगी। फिल्म के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था।
Akshay Kumar, Kareena Kapoor Khan, Diljit Dosanjh and Kiara Advani... First look poster of #GoodNewwz... Directed by Raj Mehta... 27 Dec 2019 release. pic.twitter.com/pmRDj1jDeA
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 14, 2019
फिल्म मेकर्स ने फिल्म का नाम बदलने के बारे में भी विचार विमर्श किया था., लेकिन बाद में 'गुड न्यूज' (Good Newwz) पर सहमित जताई गई। खबरों की मानें तो इस फिल्म में छोटा नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) भी नजर आ सकते है।
फिल्म में उनका सिर्फ 10 मिनट का कैमियो रोल होगा। इस फिल्म के लिए फिल्म मेकर ने तैमूर को 1 करोड़ रुपए फीस दी है। हाल ही में फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक (Good Newwz Viral Video) हुआ था। जिसमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तैमूर (Taimur) रेस लगाते हुए नजर आ रहे है। ये जोड़ी नौ साल बाद पर्दे पर नजर आएंगी।
Kareena Kapoor Khan and Kiara Advani... New poster of #GoodNewwz... Directed by Raj Mehta... 27 Dec 2019 release. pic.twitter.com/jZrXxIzkcn
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 14, 2019
साल 2009 में फिल्म 'कमबख्त इश्क' (Kambakkht Ishq) में करीना और अक्षय कुमार (Kareena Kapoor Akshay Kumar) की जोड़ी देखने को मिली थी। फिल्म की कहानी 'सरोगेसी' (Surrogacy) पर आधारित है।
करीना कपूर के 'गुड न्यूज' के बाद जल्द ही इरफान खान (Irfan Khan) के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म (Angrezi Medium) में नजर आएंगी। करीना ने इस फिल्म की तैयारी शुरु कर दी है। फिल्म में करीना एक पुलिस ऑफिसर के रोल निभा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS