Gunjan Saxena मूवी पर कंगना रनौत ने उठाए सवाल, महिला आयोग ने की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग

Gunjan Saxena मूवी पर कंगना रनौत ने उठाए सवाल, महिला आयोग ने की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग
X
भारतीय वायुसेना ने पहले ही सेंसर बोर्ड को खत लिखकर फिल्म के सीन्स पर आपत्ति जताई है। इसके अलावा महिला आयोग ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगाने की मांग की है। इसके बाद अब कंगना रनौत ने भी मूवी पर सवाल उठाए हैं।

गुंजन सक्सेना मूवी पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। भारतीय वायुसेना ने पहले ही सेंसर बोर्ड को खत लिखकर फिल्म के सीन्स पर आपत्ति जताई है। इसके अलावा महिला आयोग ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगाने की मांग की है। इसके बाद अब कंगना रनौत ने भी मूवी पर सवाल उठाए हैं।

महिला आयोग ने स्क्रीनिंग पर रोक की मांग की

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने ट्वीट के जरिए कहा है कि फिल्ममेकर्स को इस फिल्म के लिए माफी मांगनी चाहिए और इसकी स्क्रीनिंग पर भी रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में क्यों देखी जाएं जिसमें भारतीय सेना की गलत छवि दिखाई गई हो।

कंगना रनौत ने उठाए सवाल

कंगना रनौत ने कहा है कि इस फिल्म में गुंजन बार-बार यह कहती हुई दिखाई दे रही है कि मैं अपने देश से प्यार नहीं करती, मैं सिर्फ प्लेन उड़ाना चाहती हूं। इससे फिल्म में कहीं भी नहीं दिखाया गया है कि उसे देश से प्यार है और उसने वर्दी का सही मतलब समझा है। वो सिर्फ इतना कहती दिखाई देती है कि पापा, मैं आपको निराश नहीं करुंगी।


Tags

Next Story