Kiss Day 2021: ऐश्वर्या राय से लेकर अमिताभ बच्चन समेत इन एक्टर्स ने किए Smooch, जानिए Kiss के फायदे

Kiss Day 2021: ऐश्वर्या राय से लेकर अमिताभ बच्चन समेत इन एक्टर्स ने किए Smooch, जानिए Kiss के फायदे
X
Happy Kiss Day 2021: पहले फिल्मों में किस सीन्स को दिखाने के लिए प्रतीकात्मक चीजों का इस्तेमाल किया जाता था जैसे बगीचे में दो फूलों को आपस में मिला देना या पक्षियों की चोंच लड़ाना... लेकिन अब वक्त बदल चुका है।

वैलेंटाइन डे से पहले कपल्स किस डे मनाते है। इस दिन कपल्स अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करने के लिए किस करते है। आज के समय में 'किस' करने के कई तरीके अख्तियार हो चुके है। फिल्मों में बोल्ड सीन्स में किस करने के कई स्टाइल आपको नजर आ जाएंगे। पहले फिल्मों में किस सीन्स को दिखाने के लिए प्रतीकात्मक चीजों का इस्तेमाल किया जाता था जैसे बगीचे में दो फूलों को आपस में मिला देना या पक्षियों की चोंच लड़ाना...

लेकिन अब वक्त बदल चुका है। साल 1933 में फिल्म 'कर्मा' में पहली बार किस सीन को दिखाया गया। इस फिल्म में एक्टर हिमांशु राय और देविका पर किस सीन फिल्माया गया था। इसके बाद किस सीन को चलन शुरु हो गया। फिल्म 'बॉबी' में ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया का किस सीन था। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इनके अलावा, माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के किसिंग सीन ने फिल्म 'दयावान' के दर्शक बटोरने का काम किया।


फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में करिश्मा कपूर और आमिर खान पर फिल्माया गया किस सीन भी काफी सुर्खियों मे रहा था। ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय का किसिंग सीन फिल्म 'धूम 2' में दिखाया गया था। वहीं सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म 'ब्लैक' में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी का किस सीन रहा। चलिए आपको बताते है कि किस करने के फायदे-

किस आपके हार्मोन को बढ़ाता है

किसिंग सबसे अच्छा स्ट्रेस बस्टर मानी जाती है

​ब्लड प्रेशर करता है कम

​उम्र के असर को करता है कम

​कैविटीज से लड़ता है किस

एलर्जी रिस्पॉन्स को कम करता है

आत्मविश्वास बढ़ाता है किस

Tags

Next Story