चिड़ियाओं को दाना डाल रहे सुशांत सिंह राजपूत, नए साल 2021 के मौके पर वायरल हो रहा वीडियो

चिड़ियाओं को दाना डाल रहे सुशांत सिंह राजपूत, नए साल 2021 के मौके पर वायरल हो रहा वीडियो
X
सुशांत के लिए फैंस आज भी न्याय मांग रहे है। नए साल के मौके पर सुशांत के फैंस को उनकी याद सता रही है। सुशांत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग सुशांत को काफी मिस कर रहे है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 6 महीने से ज्यादा गुजर चुके है, लेकिन ये केस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा है। सुशांत के लिए फैंस आज भी न्याय मांग रहे है। नए साल के मौके पर सुशांत के फैंस को उनकी याद सता रही है। सुशांत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग सुशांत को काफी मिस कर रहे है। इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी देखा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सुशांत सिंह राजपूत का ये वीडियो 'राहुल राजपूत' के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत किसी बीच पर नजर आ रहे है और चीड़ियों को दाने डाल रहे है। सुशांत का पशु-पक्षियों की ओर प्रेम अक्सर देखा जाता था। उन्हें एनिमल लवर भी कहा जाता था। वीडियो में सुशांत ब्लैक पजायमा, वाइट टीशर्ट और ब्लैक कैप में नजर आ रहे है। चीड़ियों को दाने डालते वक्त सुशांत के चेहरे की मुस्कान लोगों को काफी भा रही है।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का पिछले साल 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में शव बरामद हुआ था। इसे मुंबई पुलिस ने खुशकुशी करार दिया। वहीं इस केस को लेकर सुशांत के पिता ने खुदकुशी के लिए उकसाने को लेकर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआरआई दर्ज कराई। जिसके बाद बिहार सरकार और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने आ गई। बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट से की और कोर्ट ने ये केस सीबीआई के हाथों सौंप दिया। फिलहाल, इस केस की जांच सीबीआई कर रही है।

Tags

Next Story