cutie pie 'जूनियर पंड्या' का वीडियो Leak, मम्मी नताशा के साथ खेलते आए नजर

'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट नताशा स्टैनकोविच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। जुलाई महीने में हार्दिक पंड्या और नताशा पैरेंट्स बने थे। नताशा ने क्यूट बेटे को जन्म दिया था। जिसका नाम अगस्तया रखा। अगस्तया का एक क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो नताशा स्टैनकोविच ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में क्यूटपाई अगस्तया अपनी मम्मी की नाक पकड़ने की कोशिश कर रहा है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। वीडियो को शेयर करते हुए नताशा ने कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाया है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है। फैंस अगस्तया को 'छोटा पंड्या', 'हार्दिक पंड्या 2.0', 'जूनियर पंड्या' जैसा नाम दे रहे है। आपको बता दें कि नताशा का एक और पोस्ट काफी वायरल हुआ था। इस पोस्ट में नताशा हार्दिक पंड्या को जन्मदिन के लिए बधाईयां देती हुई नजर आ रही है।
नताशा ने अपने इस पोस्ट में लिखा- 'मेरे पसंदीदा, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे प्यार को शुभकामनाएं। आप हमारी जिंदगी में आनंद और खुशियां लेकर आएं। हमारे साथ बिताए खुशनुमाना पलों के लिए मैं आभारी हूं। आपके वापस आने और अगस्त्या के साथ समय बिताने के लिए इंतजार कर रही हूं। वो आपको बहुत याद कर रहा है। आप सबसे अच्छे है और हम सभी आपसे प्यार करते हैं। ऐसे ही चमकते रहिए और हमें प्रेरणा देते रहिए। आप दुनिया की सारी खुशियों के हकदार है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS