लो जी!, हार्डी संधू ने बता ही दिया 'नशा' का नाम, 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है ?' का अब मिला जवाब

लो जी!, हार्डी संधू ने बता ही दिया नशा का नाम, पता नहीं जी कौन सा नशा करता है ? का अब मिला जवाब
X
ही हार्डी संधू इस गाने में उस सवाल का भी जवाब दे रहे है, जो सरगुन मेहता ने पिछले गाने में पूछा था। ‘पता नहीं जी कौन सा नशा करता है ?’ इस सवाल का जवाब मिल गया है।

साल 2020 में हार्डी संधू का सुपरहिट सॉन्ग 'तितलियां' ने खूब धमाल मचाया। सोशल मीडिया समेत कई ऐप्स पर इसी गाने का खुमार लोगों पर छाया रहा। गाने की लोकप्रियता को देखते हुए हार्डी संधू इस गाने का लेटेस्ट वर्जन लेकर आए है। जो अब यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को हार्डी संधू ने गाया है जबकि म्यूजिक अन्वी सरा ने दिया है। गाने के लिरिक्स राइटर और कम्पोजर जानी है।

हार्डी संधू का ये गाना 'तितलियां वरगा' पिछली बार से जरा हटके है। 'तितलियां' में हार्डी संधू का अकड़ और तेवर साफ देखने को मिल रहे थे, लेकिन इस गाने में उनके पूरे तेवर ही बदले दिखाई दे रहे है। साथ ही हार्डी संधू इस गाने में उस सवाल का भी जवाब दे रहे है, जो सरगुन मेहता ने पिछले गाने में पूछा था। 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है ?' इस सवाल का जवाब मिल गया है।

गाने में एक बोल में जानी कहते हुए नजर आ रहे है 'पता चल गया कौन सा नशा करता है... वो नए-नए फूलों से मजा करता है... ये कैसा बंदा भेजा तूने दुनिया में खुदा... ऐसी गलती थोड़ी ने खुदा करता है', इसके बाद हार्डी संधू गाने के बोल को गुनगुनाते हुए कहते है- 'पता चला है जिस्मों का नशा करता है... ए-नए फूलों से मजा करता है' ये गाना तेजी से वायरल हो गया है।

Tags

Next Story