Haryanvi 2021: '52 गज का दामन' पहन जमकर नाची ये लड़कियां, डांस में रेणुका पवार को छोड़ा बेहद पीछे

Haryanvi 2021: 52 गज का दामन पहन जमकर नाची ये लड़कियां, डांस में रेणुका पवार को छोड़ा बेहद पीछे
X
Renuka Panwar: रेणुका पवार का हरियाणवी गाना '52 गज का दामन' (52 Gaj Ka Daman) आज भी लोगों के जुबां पर छाया हुआ है। शादी-पार्टी में इसी गाने की गूंज है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

हरियाणवी गाने यूट्यूब पर वायरल होते रहते है। फिर वो चाहे सपना चौधरी के गने हो या फिर अमित सैनी रोहतकिया के... लेकिन हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के गानों की बात ही कुछ और है। रेणुका पवार का हरियाणवी गाना '52 गज का दामन' (52 Gaj Ka Daman) आज भी लोगों के जुबां पर छाया हुआ है। शादी-पार्टी में इसी गाने की गूंज है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि दो लड़कियां गुलाबी रंग का दामन पहन रेणुका पवार के '52 गज का दामन' गाने पर जमकर डांस कर रही है। उनका डांस आसपास के मोहल्ले से आई महिलाएं टकटकी लगाए देख रही है। ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए आपको बताते है कि आखिर कौन है रेणुका पवार, जिनके गानों पर थिरक रहे लोग और आप... रेणुका पंवार बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे की रहने वाली है।

17 साल की उम्र में रेणुका पवार ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। रेणुका आज जो भी है, वो अपने परिवार के सहयोग से है। एक इंटरव्यू में रेणुका ने कहा कि बेटियां तब आगे बढ़ेंगी, जब परिवार साथ देंगे.. मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया है। रेणुका की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है। रेणुका देसी गर्ल के नाम से मशहुर सपना चौधरी के साथ भी काम कर चुकी है। रेणुका के 'चटक मटक' गाने में सपना चौधरी डांस करती नजर आई थीं।

Tags

Next Story