रेणुका पवार के बैक टू बैक सॉन्ग हो रहे रिलीज, नए हरियाणवी गाने के साथ तैयार '52 गज का दामन' वाली गर्ल

रेणुका पवार के बैक टू बैक सॉन्ग हो रहे रिलीज, नए हरियाणवी गाने के साथ तैयार 52 गज का दामन वाली गर्ल
X
Haryanvi 2021: फैंस को रेणुका पवार के लेटेस्ट गाने का इंतजार हर वक्त रहता है। अगर आप भी रेणुका के नए गाने का इंतजार कर रहे है, तो हम आपको बताते है कि उनका नया गाना कौन सा है और कब रिलीज होने वाला है।

हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के गानों के नशे में हर कोई झू रहा है। '52 गज का दामन' गाने का खुमार अभी तक लोगों के सिर से नहीं उतरा है। रेणुका के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे है, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए है। फैंस को रेणुका पवार के लेटेस्ट गाने का इंतजार हर वक्त रहता है। अगर आप भी रेणुका के नए गाने का इंतजार कर रहे है, तो हम आपको बताते है कि उनका नया गाना कौन सा है और कब रिलीज होने वाला है।

रेणुका पवार का हाल ही में एक 'तेरी खातर' रिलीज हुआ था। इस गाने को अभी तक लोग प्यार दे रहे है। वीडियो पर 25 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है। 'तेरी खातर' में श्वेता चौहान और केडी की जोड़ी नजर आ रही है। वहीं अब रेणुका पवार अपने नए गाने की तैयारी में है, जो 20 मार्च को रिलीज होगा। इस नए गाने का 'रूप का पलका' है। लोगों को उम्मीद है कि सभी गानों की तरह ये गाना भी बेहद शानदार होगा। फैंस अब सिर्फ 20 मार्च का इंतजार कर रहे है।

इस गाने में एक्ट्रेस प्रभ ग्रेवाल और नवीना नारू की जोड़ी देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि 17 साल की उम्र में रेणुका पवार ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। रेणुका आज जो भी है, वो अपने परिवार के सहयोग से है। एक इंटरव्यू में रेणुका ने कहा कि बेटियां तब आगे बढ़ेंगी, जब परिवार साथ देंगे.. मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया है। रेणुका ने अपना ये पहला गाना प्रदीप सोनू के साथ रिकॉर्ड किया था। ये गाना सुपरहिट रहा।

रेणुका ने ये गाना तब गाया, जब वो दसवीं में थी और उनकी उम्र महज 16 साल थी। इसके बाद रेणुका के कई गाने सोशल मीडिया पर रिलीज हुए। लेकिन लोकप्रियता उन्हें '52 गज का दामन' से सबसे ज्यादा मिली। रेणुका पवार का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसको कि उनके भाई विक्की पवार मैनेज करते है।

Tags

Next Story