Haryanvi 2021: 'कोठे ऊपर कोठरी' के बाद अब 'जन्नत का टुकड़ा' लेकर आ रही रेणुका पवार, जल्द गाना होगा तैयार

हरियाणवी गाने शादी-पार्टियों की जान बन चुके है। हरियाणवी गानों के बिना हर जश्न अधूरा है। हरियाणवी गाने खुशियों के उतने ही हिस्सेदार होते है, जितने बॉलीवुड गाने.... हरियाणवी इंडस्ट्री की बात जब भी होती है, तो सबसे पहले नाम सपना चौधरी का दिमाग पर आता है और उसके बाद रेणुका पवार का नाम भी लोगों के जुबां पर रहता है। रेणुका पवार ने कम उम्र में काफी शोहरत हासिल कर ली है। उनकी जैसी किस्मत पाने के लिए बड़े से बड़े कलाकार तरसते है।
रेणुका पवार का हाल ही में रिलीज हुआ हरियाणवी गाना 'कोठे ऊपर कोठरी' अभी भी यूट्यूब ट्रेडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है। ये गाना अभी लोगों के जुबां पर अच्छे से रटा भी नहीं है कि अब रेणुका अपने नए गाने के साथ हाजिर होने की तैयारी कर रही है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी और गाने के नाम का खुलासा किया। अपने नए गाने का पोस्टर रेणुका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।
रेणुका के नए गाने का नाम 'जन्नत का टुकड़ा' है। पोस्टर में उनके साथ हरियाणी एक्टर और हॉट स्टार प्रांजल दहिया नजर आ रही है। आपको बता दें कि प्रांजल दहिया के साथ रेणुका पवार कई बार काम कर चुकी है और उसमें सफलता भी हासिल की है। इससे पहले रेणुका पवार ने सपना चौधरी के साथ मिलकर अपना एक गाना लॉन्च किया था। इस गाने की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी। इस गाने का नाम 'चटक-मटक' था। गाने ने बेहद कम वक्त में लाखों व्यूज बटोरे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS