Haryanvi 2021: '52 गज का दामन' की सिंगर रेणुका पवार ला रही नया हरियाणवी गाना, शूटिंग की वीडियो वायरल

Haryanvi 2021: 52 गज का दामन की सिंगर रेणुका पवार ला रही नया हरियाणवी गाना, शूटिंग की वीडियो वायरल
X
रेणुका पवार का हाल ही में 'हरियाणवी बीट' गाना रिलीज हुआ था। जो आज भी यूट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट में बना हुआ है। लोगों के जुबां से अभी इस गाने के बोल उतरे नहीं है कि रेणुका अब अपने अगले धमाकेदार गाने की तैयारी में जुट गई है।

हरियाणवी गानों का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पार्टी और शादियों में हरियाणवी गानों का बोलबाला हर दिन देखने को मिल रहा है। हरियाणवी इंडस्ट्री की जब भी बात होती है कि जुबां पर सपना चौधरी का नाम तो आता ही है, साथ में रेणुका पवार का भी नाम लिया जाता है। रेणुका पवार अपने टैलेंट के दम पर हरियाणवी इंडस्ट्री की स्टार बनती जा रही है। उनकी सक्सेस का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि सपना चौधरी के बाद उन्हीं का नाम लिया जाता है।

रेणुका पवार का हाल ही में 'हरियाणवी बीट' गाना रिलीज हुआ था। जो आज भी यूट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट में बना हुआ है। लोगों के जुबां से अभी इस गाने के बोल उतरे नहीं है कि रेणुका अब अपने अगले धमाकेदार गाने की तैयारी में जुट गई है। गाने की शूटिंग भी शुरू हो गई है। इस शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है और इस गाने के रिलिजिंग का इंतजार भी बड़ी बेसब्री से कर रहे है।

रेणुका पवार के इस नए हरियाणवी गाने का नाम 'कला बटेऊ' है। इस गाने की शूटिंग जोरों से चल रही है। गाना कब रिलीज होगा, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन गाना बेहद जबरदस्त होगा, वो शूटिंग से पता चल गया है। 'कला बटेऊ' जल्द ही सोशल मीडिया पर छाने वाला है। आपको बता दें कि रेणुका पवार का हरियाणवी गाना '52 गज का लहंगा' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस गाने को शादियों में काफी प्ले किया जाता है।

Tags

Next Story