Haryanvi 2021: रेणुका पवार के गाने पर डांस के लिए बेकाबू हुई दुल्हन प्रांजल दहिया, बाराती बोले- 'लाली थम जा'

Haryanvi 2021: रेणुका पवार के गाने पर डांस के लिए बेकाबू हुई दुल्हन प्रांजल दहिया, बाराती बोले- लाली थम जा
X
Haryanvi 2021: रेणुका पवार का नया गाना 'लाली थम जा' रिलीज हुआ है। इस गाने को पिछले 24 घंटे में 21 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। गाने पर आए व्यूज के जरिए ही आप अंदाजा लगा सकते है कि रेणुका पवार को पसंद करने वालों की संख्या कितनी होगी...

बेहद कम वक्त में सपना चौधरी की तरह लोकप्रियता हासिल करने वाली रेणुका पवार की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है। रेणुका पवार बैक-टू-बैक सॉन्ग्स के जरिए सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। कल यानी 16 फरवरी को रेणुका पवार का नया गाना 'लाली थम जा' रिलीज हुआ है। इस गाने को पिछले 24 घंटे में 21 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। गाने पर आए व्यूज के जरिए ही आप अंदाजा लगा सकते है कि रेणुका पवार को पसंद करने वालों की संख्या कितनी होगी...

रेणुका पवार का ये गाना यूट्यूब पर ट्रेडिंग लिस्ट में बना हुआ है। इस गाने ने लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया है। गाने में हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया दुल्हन के रुप में नजर आ रही है। गाने की शुरुआत दुल्हन के मम्मी से होती है, जो एक शख्स को समझा रही होती है कि वो गाने न बजाने के लिए कहती है, क्योंकि गाने बजते ही दुल्हन डांस के लिए बेकाबू हो जाती है।

वहीं प्रांजल दहिया की शादी एक ऐसे शख्स से हो रही होती है, जो दिखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता, लेकिन सरकारी नौकरी होने के वजह से उसकी ये शादी हो रही होती है। वहीं लड़के वालों में से कोई डीजे बजवा देते है। डीजे की आवाज सुनकर प्रांजल दहिया एक्साइटिड हो जाती है और फौरन डांस फ्लोक पर पहुंच जाती है। इसके बाद वो जमकर डांस करती है। प्रांजल दहिया का डांस देख बाराती हैरान रह गए। आप भी देखिए ये गाना

Tags

Next Story