घाघरा पहन जब झूमी सपना चौधरी तो आ गई तेज आंधी, 'पायल चांदी की' से रेणुका पवार ने लूटा दिल

घाघरा पहन जब झूमी सपना चौधरी तो आ गई तेज आंधी, पायल चांदी की से रेणुका पवार ने लूटा दिल
X
Haryanvi 2021: सपना चौधरी और रेणुका पवार के नए हरियाणवी गाने का नाम 'पायल चांदी की' है। ये गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी के देसी अंदाज के लाखों लोग दिवाने है तो वहीं रेणुका पवार के मासूमियत के भी फैंस कुछ कम नहीं है। सपना चौधरी और रेणुका पवार हरियाणवी इंडस्ट्री की जान कही जाती है। दोनों जब भी साथ में आती है, तो धमाल मचा देती है। एक बार फिर सोशल मीडिया पर दोनों साथ में नजर आई है। सपना और रेणुका का नया हरियाणी गाना रिलीज हुआ है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है।

सपना चौधरी और रेणुका पवार के नए हरियाणवी गाने का नाम 'पायल चांदी की' है। ये गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। गाने में सपना चौधरी और रेणुका पवार दोनों घाघरे में नजर आ रही है। उनका ये हरियाणवी लुक तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक तरफ जहां सपना चौधरी का शानदार डांस देखने को मिल रहा है, तो वहीं रेणुका पवार को भोलापन लोगों को दिवाना बना रहा है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे है।

आपको बता दें कि सपना चौधरी का हाल ही में हरियाणवी गाना 'गुंडी' रिलीज हुआ था। इस गाने ने 24 घंटे के अंदर 15 लाख से ज्यादा व्यूज बटोरे। सपना के नए गाने को देखने का सिलसिला अभी भी जारी है। वहीं रेणुका पवार की बात करें तो रेणुका पवार का भी हाल ही में हरियाणवी गाना 'हलवा शरीर' रिलीज हुआ। इस गाने में एक्ट्रेस गोरी नागौरी और केडी की जोड़ी देखने को मिली। दोनों ही गानों पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे है।

Tags

Next Story