Haryanvi 2021: '52 गज का दामन' गाने पर जब नाची Sharma Sisters, देख रेणुका पवार ने बजाई तालियां

Haryanvi 2021: 52 गज का दामन गाने पर जब नाची Sharma Sisters, देख रेणुका पवार ने बजाई तालियां
X
Haryanvi 2021: रेणुका पवार (Renuka Panwar) के गाने '52 गज का दामन' पर दो बहनों का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये डांस वीडियो सिर्फ 15 सेकेंड्स का l है, लेकिन चंद ही मिनटों में यूट्यूब के ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है।

हरियाणवी गानों की बात ही कुछ ओर है। हरियाणवी गाने सुनते ही कदम अपने-आप डांस करने लगते है और शरीर भी झूमने लगता है। सपना चौधरी तो अपने हरियाणवी गानों से कहर ढा ही रही है, कि अब रेणुका पवार भी अपने गानों से सोशल मीडिया पर राज करने लगी है। रेणुका पवार का गाना '52 गज का दामन' सुपरहिट रहा। लोगों के बीच ये सॉन्ग आज भी काफी वायरल हो रहा है। इस सॉन्ग पर लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी डांस करते हुए नजर आए है।

इन दिनों रेणुका पवार का गाना '52 गज का दामन' पर दो बहनों का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये डांस वीडियो सिर्फ 15 सेकेंड्स का है, लेकिन चंद ही मिनटों में यूट्यूब के ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है। दरअसल, ये दोनों बहने यूट्यूबर है और 'शर्मा सिस्टर्स' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। इनके चैनल पर 652k सब्सक्राइबर्स है। इन दोनों बहनों का नाम तान्या शर्मा और कृतिका शर्मा है। '52 गज का दामन' गाने पर दोनों बेहद शानदार डांस करती नजर आ रही है।

इनकी इस डांस वीडियो पर 33 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और अभी भी इस वीडियो को देखने का सिलसिला जारी है। इस वीडियो को जब रेणुका पवार ने देखी होगी, तो यकीनन तालियां जरुर बजाई होंगी। अगर बात करें अगर रेणुका पवार की तो रेणुका पवार बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे की रहने वाली है। 17 साल की उम्र में रेणुका पवार ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। रेणुका आज जो भी है, वो अपने परिवार के सहयोग से है। एक इंटरव्यू में रेणुका ने कहा कि बेटियां तब आगे बढ़ेंगी, जब परिवार साथ देंगे.. मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया है। रेणुका की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है। रेणुका देसी गर्ल के नाम से मशहूर सपना चौधरी के साथ भी काम कर चुकी है।

Tags

Next Story