Haryanvi Song: इस हरियाणवीं सॉन्ग ने तोड़ा सपना के कई गानों का रिकॉर्ड, अब तक देख चुके हैं 48 करोड़ लोग

Haryanvi Song: इस हरियाणवीं सॉन्ग ने तोड़ा सपना के कई गानों का रिकॉर्ड, अब तक देख चुके हैं 48 करोड़ लोग
X
डीजे से महिलाओं के बीच खूब देखा गया 'कौन कहे बहू काले की'। वीडियो सॉन्ग पर जबरदस्त तरीके से आ रहे व्यूज

हरियाणवीं गानों की बात आती हैं तो लोग सबसे पहले सपना को याद करते हैं। इसकी वजह उनका सबसे ज्यादा चर्चित होना है, लेकिन इन दिनों एक (Haryanvi song) हरियाणवीं गाने ने (Sapna Choudhary songs) सपना के भी कई गानों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड तोड़ चलने वाला सॉन्ग हरियाणवीं गाना (Bahu Kale Ki) 'बहू काले की' है। जिसका ऑफिशियल वीडियो अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 48 करोड़ के आंकड़ा पार कर चुका है। इस गाने को इस गाने को यू-ट्यूब पर 481 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

डीजे से लेकर गाने की फैंन हुई महिलाएं

दरअसल, अजय हुड्डा का गाया हुआ गाना (Haryanvi Song Bahu Kale Ki)'बहू काले की' हरियणावीं सॉन्ग इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। 'बहू काले की' हरियाणवीं गाने के ऑफिशियल वीडियो को यू-ट्यूब पर 481,976,752 व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, सपना चौधरी के सबसे हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' के ऑफिशियल वीडियो पर 469,389,605 व्यूज मिले हैं। इतना ही नहीं अजय हुड्डा का यह गाना सपना के कई डांस वीडियो को पीछे छोड चुका है। हालांकि ऑवर ऑल देखा जाये तो हरियाणवीं गानों और वीडियो में सपना चौधरी ही आगे हैं। इसकी वजह उनकी फैंन की संख्या ज्यादा होने के साथ ही देश भर में सपना का चर्चित होना है।

Tags

Next Story