'ना खुश हूं ना उदास हूं' कैप्शन के साथ, सपना चौधरी का नया वीडियो वायरल

हरियाणवी डांसर(Harayanvi Dancer) सपना चौधरी(Sapna Chaudhary) अपने बेधड़क अंदाज़ वाले डांस के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी पहचान उनके बेबाक अंदाज़ से भी होती है। चाहे किसी फैन को रिप्लाई करना हो या किसी ट्रोलर को जवाब देना सपना हर बात खुलकर और बिंदास तरीके से करती हैं। सोशल मीडिया(Social Media) पर काफी एक्टिव रहने वाली सपना आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर करने के साथ- साथ, अपने फैंस को अपने आने वाले नए म्यूजिक वीडियोज(Music Videos) की जानकारी भी देती रहती है। हाल ही में सपना ने एक वीडियो शेयर किया जिस पर कैप्शन था 'ना खुश हूं ना उदास हूं, बस खाली हूं और खामोश हूं...' (Na Khush Hu Na Udaas Hu Bas Khali Hu Aur Khamosh hu)।
वीडियो में वह अपनी बालकनी में नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्होंने लेपर्ड प्रिंट(Leopard Print) की कुर्ती पहनी हुई है। सपना(SapnaChaudhary) इस दौरान बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो(Video) को अबतक लाखों फैंस लाइक करने के साथ साथ कमेंट सेक्शन में भी अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी(Sapna Chaudhary) का नया गाना 'शीशा देखूंगी जरूर' यूट्यूब पर छाया हुआ है। सपना चौधरी ने इस गाने पर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। हरियाणवी क्वीन (Haryanvi Queen) 'शीशा देखूंगी जरूर'(Sheesha Jarur Dekhungi) पर शीशे के सामने डांस करती नजर आईं थीं। वीडियो में उनके एक्सप्रेशन ने वाकई फैंस के होश उड़ा दिए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS