Haryanvi 2021: '52 गज का दामन' के बाद अब 'काला दामन' ला रही रेणुका पवार, फैंस को बेसब्री से इंतजार

Haryanvi 2021: 52 गज का दामन के बाद अब काला दामन ला रही रेणुका पवार, फैंस को बेसब्री से इंतजार
X
रेणुका पवार अपने फैंस के लिए एक और हरियाणवी गाना लेकर आने वाली है। इस गाने का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है।

आज के समय में हरियाणवी गानों को काफी पसंद किया जाता है। पार्टी और शादियों में हरियाणवी गाने न बजे, तो रौनक फीकी सी लगती है। हरियाणवी गानों की जब बात हो और इंडस्ट्री की सबसे छोटी स्टार रेणुका पवार का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सपना चौधरी के नाम के बाद रेणुका पवार का नाम ही टॉप फेमस स्टार्स की लिस्ट में लिया जाता है। रेणुका पवार अपने टैलेंट के दम पर हरियाणवी इंडस्ट्री की स्टार बनती जा रही है।

रेणुका पवार की सक्सेस का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि सपना चौधरी के बाद उन्हीं का नाम लिया जाता है। रेणुका पवार के हर गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते है। रेणुका पवार अपने फैंस के लिए एक और हरियाणवी गाना लेकर आने वाली है। इस गाने का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है। गाने का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है। रेणुका के इस नए गाने का नाम 'काला दामन' है। '52 गज का दामन' के बाद अब रेणुका पवार 'काला दामन' हरियाणवी गाना लेकर आ रही है।

रेणुका पवार ने मोशन पोस्टर के जरिए जानकारी दी है कि हरियाणवी गाना 'काला दामन' 27 जनवरी को रिलीज होने वाला है। बात करें अगर रेणुका पवार के जीवन की तो, उनका जन्म 29 अप्रैल 2002 को यूपी के बागपत के खेकड़ा में हुआ था। रेणुका बचपन से ही सिंगर बनना चाहती थी। रेणुका का सलेक्शन स्टार प्लस के डांसिंग शो 'इंडियाज बेस्ट डांसिंग स्टार' के लिए हो गया था, लेकिन उनके माता-पिता ने इस शो में जाने की मंजूरी नहीं दी। इन मुश्किल हालातों से लड़कर रेणुका ने अपना करियर खुद बनाया। रेणुका का 'उंची हवेली', '52 गज का दामन' और अब 'चटक मटक' हरियाणवी गाने काफी वायरल हो रहे है।

Tags

Next Story