यू ट्यूब पर आए इस नये हरियाणवीं सॉन्ग ने मचाया धमाल, 3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया सॉन्ग

हरियाणवीं गाने और डांस की बात करते ही हर किसी के सामने सपना चौधरी का चेहरा आ जाता है, लेकिन इस बार यह बाजी एक नये (New Haryanvi Song) हरियाणवीं सॉन्ग ने मार ली है। इसकी वजह15 दिन पहले ही (Youtube) यू ट्यूब पर रिलीज हुआ '35 आली कोक' 35 Aali Coke हरियाणवीं गाने को काफी ज्यादा सुना जाना है। लोग इस गाने के बोल के साथ ही वीडियो भी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि पिछले 15 दिनों में इस गाने को 31 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
दरअसल, यूट्यूब पर हाल ही में 20 अगस्त को रिलीज हुआ गाना 35 Aali Coke 35 आली कोक खूब सुना और देखा जा रहा है। इस गाने में केडी और दीपिका नजर आ रही हैं, जबकि गीत केडी ने ही गाया है। डायरेक्शन अमीत चौधरी ने किया है। इस गाने के वीडियो के साथ ही बोल को भी काफी पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि वीडियो पर घंटे के हिसाब से व्यूज की बोछार हो रही है।
इतना ही नहीं यह गाना यू ट्यूब पर टॉप ट्रेडिंग पर आ गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS