सलमान खान से भिड़ गई हरियाणा की 'शेरनी', वीडियो देख दंग रह गए लोग

बिग बॉस के घर में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। आज 'वीकेंड का वार' में हरियाणी की शेयर सोनाली फोगाट सलमान खान से भिड़ती नजर आएंगी। हाल ही में सोनाली फोगाट और रूबीना दिलैक का झगड़ा काफी सुर्खियों में रहा था। लड़ाई करते हुए सोनाली ने रूबीना के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। इसको लेकर आज सलमान खान सोनाली फोगाट को डांटते हुए नजर आएंगे, वहीं सोनाली भी तीखे तेवर के साथ अपना पक्ष रखती दिखाई देंगी।
'वीकेंड का वार' का एक प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि सलमान खान सोनाली को सबके सामने फटकार लगा रहे है। सलमान 'अपशब्दों' का इस्तेमाल किए जाने के बारे में सोनाली से पूछते है तो सोनाली कहती हैं कि उन्होंने रुबीना को गाली इसलिए दी क्योंकि उन्होंने उनकी बेटी को बीच में घसीटा। इसपर सलमान इनकार करते हुए बोलते है कि 'आपकी बच्ची भी देख रही है ये शो। ये आप पर सूट करता है?'
Promo #WeekendKaVaarWithSalman#RubinaDilaik ❤️❤️❤️#RubinaIsTheBoss #RubiHolics #Biggboss14 @ColorsTV pic.twitter.com/uzoYqePMLJ
— Nidhi Shah (@NidhiShah0000) January 15, 2021
वीडियो में निक्की तंबोली सलमान खान को बताती है कि सोनाली फोगाट बाहर की धमकी देती है और कहती है कि बाहर मेरे बंदे देख लेंगे। मेरा ये पावर, मेरा वो पावर.... ये सुनकर सलमान आग बबूला हो जाते है और सोनाली से कहते है कि 'बाहर की धमकी दोगी आप? क्या करोगी आप... बताओ।' इसपर सोनाली कहती है कि उन्होंने बाहर का कुछ नहीं बोला है और अगर बोला है तो उसे दिखाया जाएगा। इस पर सलमान कहते है कि बाहर का जो आपने बोला वो हम सब दिखा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS