सैफ अली खान के बाद अब हेमा मालिनी ने भी लगवाया कोविड 19 का पहला टीका, लोगों को दिया खास मैसेज

ड्रीम गर्ल और मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने शनिवार यानी आज कोविड 19 का टीका लगवा लिया है। उन्होंने कोविशील्ड की पहली डोज ली। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है। इसके साथ ही अभिनेत्री बी टाउन के उन सेलेब्स में शामिल हो गई हैं जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने आज यानि 6 मार्च को कोविड 19 का टीका लगवाया। उन्होंने मुंबई के कूपर अस्तपाल में कोविशील्ड की पहली डोज ली। इसकी फोटो हेमा मालिनी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। फोटो में हेमा मालिनी मास्क लगाए दिख नजर रही और डॉक्टर उन्हें कोविड 19 का टीका लगा रहे है। वहीं, दूसरी फोटो में वो वैक्सीन लगवाने के बाद एक पोस्टर से सामने खड़ी है और थम्स अप का साइन दिखा रही है।
I have taken the Covid vaccine along with the public at Cooper Hospital pic.twitter.com/PIUXCh2xnp
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 6, 2021
जिस पोस्टर के आगे वो खड़ी है, उस पोस्टर पर लिखा है- 'मैंने अपना टीका लगवा लिया है क्या आपने लगवाया ?' इसके जरिए हेमा मालिनी ने लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया है। वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाने के बाद हेमा मालिनी ने ट्विटर पर अपनी ये फोटो शेयर की और लिखा- 'मैंने कूपर अस्पताल में लोगों के साथ कोरोना की वैक्सीन लगवाई।' आपको बता दें कि हेमा मालिनी से पहले कई और सितारें भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके है। हाल ही में सैफ अली खान ने भी मुंबई में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS