नहीं रहे हॉलीवुड एक्टर डेविड प्राउज, डार्थ वाडर बनकर जीता था फैंस का दिल

नहीं रहे हॉलीवुड एक्टर डेविड प्राउज, डार्थ वाडर बनकर जीता था फैंस का दिल
X
डेविड प्राउज बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ ब्रिटिश बॉडी बिल्डर भी थे। डेविड स्टार वॉर्स के डार्थ वाडर के किरदार से ज्यादा जाने जाते है। ये किरदार उनके बॉडी को देखकर दिया गया था।

हॉलीवुड एक्टर डेविड प्राउज का निधन हो गया है। 85 साल की उम्र में वो दुनिया से अलविदा कह गए। डेविड प्राउज बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ ब्रिटिश बॉडी बिल्डर भी थे। डेविड स्टार वॉर्स के डार्थ वाडर के किरदार से ज्यादा जाने जाते है। ये किरदार उनके बॉडी को देखकर दिया गया था। उनके इस किरदार को शानदार बनाने के लिए जेम्स अर्ल जोन्स ने अपनी आवाज दी थी।

डेविड प्राउज ने हॉलीवुड में तकरीबन 50 साल तक काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान सिथ लॉर्ड के किरदार से मिली। डेविड प्राउज ने लंबे समय तक बॉडी बिल्डिंग की। उनकी बॉडी की दुनिया दिवानी है। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। डेविड प्राउज ने अपने करियर की शुरुआत पहले छोटे पर्दे से की। उन्होंने कई टीवी शो किए और इसके बाद फिल्मों की ओर मुड़े।

साल 1968 में फिल्म 'हैमरहेड' में डेविड प्राउज ने काम किया। उनके काम को लोगों ने काफी सराहा। साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'अ क्लॉकवर्क ऑरेंज' में डेविड प्राउज ने फ्रैंक एलिजैंडर के बॉडीगार्ड का किरदार निभाया। इस फिल्म के बाद उन्हें 'स्टार वॉर्स' फिल्म के लिए साइन किया गया। डेविड प्राउज ने अपने पूरे करियर में 'स्पेस 1999', 'एज यू लाइक इट' और 'आई एम यूअर फादर' समेत कई फिल्मों में एक्टिंग कर फैंस का दिल जीता।

Tags

Next Story