HBD: आज 43 साल की हुईं हॉलीवुड कलाकार एंजेलिना जोली, जानें कब मनाया था कभी रोते हुए जन्मदिन, कर चुकी हैं तीन शादियां, जानिएं और भी कुछ खास बातें

दुनियां की "सबसे सुंदर" महिलाओं में से एक अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलीना जोली का आज जन्मदिन है। एंजेलीना का जन्म 4 जून 1975 में हुआ था। एंजेलीना संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी के लिए सद्भावना राजदूत के तौर पर भी काम करती हैं। एंजेलीना तीन गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, दो स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार और एक अकादमी पुरस्कार जीत चुकी हैं। एंजेलीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अपने पिता जॉन वोइट के साथ 1982 की फ़िल्म लूकिंग टु गेट आउट से बतौर बाल कलाकार किया था।
एंजेलीना का असली नाम एंजेलीना व्हाईट था लेकिन 2002 में उन्होंने इसे बदलकर एंजेलीना जोली कर लिया था वह अपने पिता के रिश्ता नहीं रखना चाहती थी यही कारण था जिससे उन्होंने अपना नाम बदला था एंजेलीना ने इसपर कहा था कि मैं और मेरे पिता आपस में बात नहीं करते हैं। मुझे उनसे कोई नाराज़गी नहीं है। मैं नहीं मानती कि किसी का परिवार उनका ख़ून बन जाता है।
एंजेलीना ने फिल्म गर्ल इंटरप्टेड (1999) से खासा नाम कमाया था। इस फिल्म में उन्होंने एक मानसिक रोगी की भूमिका निभाई थी। 2001 में आई फिल्म टॉम्ब रेडर ने उन्हें एक अंतर्राष्ट्रीय सुपर स्टार बना दिया। यह फ़िल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल रही थी जिसने दुनिया भर में $275 मिलियन का मुनाफ़ा कमाया था।
11 जनवरी 2006 को जोली ने इस बात की पुष्टि की कि वे अभिनेता ब्रैड पिट के बच्चे की मां बनने वाली हैं और इस तरह पहली बार सार्वजनिक रूप से एंजेलीना ने अपने संबंध की पुष्टि की। जोली और पिट ने तीन बच्चों को गोद भी लिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS