Housefull 4 Bala Marjaavaan Motichoor Chaknachoor Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्मों की दौड़, रोजाना हो रही कमाई करोड़

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फिल्मों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' 25 अक्टूबर को रिलीज हुई 'सांड की आंख' और 'मेड इन चाइना' तो पीछे छोड़ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। यही नहीं, ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई फिल्म को भी बीट कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' भी किसी से कम नहीं है। 'बाला' भी पर्दे पर धांसू कमाई कर रही है। इसके अलावा, 15 नवंबर को एक साथ रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां' और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' भी आपस में टक्कर दे रही है।
'हाउसफुल 4' (Housefull 4)
अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' की नॉनस्टॉप कमाई जारी है। फिल्म ने 28वें दिन 1.37 करोड़ की कमाई की। जिसके चलते फिल्म की अब तक की कमाई 206.54 करोड़ तक पहुंच गई है। हैरानी की बात ये है कि फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज मिले है बावजूद इसके फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने कई नए रिकार्ड्स कायम करते हुए पुराने रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया है।
'बाला' (Bala Movie)
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म ने 14वें दिन जबरदस्त कमाई करते हुए 1.80 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म की अब तक की कमाई 98.80 करोड़ हो गई है। फिल्म ने रिलिजिंग के पहले हफ्ते में 72.24 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे हफ्ते में 26.56 करोड़ की कमाई की है। यानी कुल फिल्म की कमाई 98.80 हो गई है।
'मरजावां' (Marjaavaan)
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने सातवें दिन 2.53 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। इस कलेक्शन से फिल्म की अब तक की कमाई 37.87 करोड़ तक पहुंच गई है। अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 7.03 करोड़, दूसरे दिन 7.21 करोड़, तीसरे दिन 10.18 करोड़, चौथे दिन 4.15 करोड़, पांचवें दिन 3.61 करोड़, छठें दिन 3.16 करोड़ और सातवें दिन 37.87 करोड़ की कमाई की है।
'मोतीचूर चकनाचूर' (Motichoor Chaknachoor)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' ने 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने सातवें दिन 2 करोड़ की शानदार कमाई की है। जिसके चलते फिल्म की कुल कमाई अब 30.5 करोड़ पहुंच गई है। फिल्म ने चौथे दिन 3 करोड़ की शानदार कमाई की थी जबकि पांचवे दिन 2 करोड़ का बिजनेस हुआ, वहीं छठें दिन गिरावट के चलते फिल्म 1.5 की कमाई की कर पाई। यानी अब तक की कुल कमाई 30.5 करोड़ रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS