Housefull 4 Trailer Out: 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर रिलीज, कन्फ्यूजन-पागलपन के कॉम्बिनेशन से हो जाएगी उलझन

Housefull 4 Trailer Out: हाउसफुल 4 का ट्रेलर रिलीज, कन्फ्यूजन-पागलपन के कॉम्बिनेशन से हो जाएगी उलझन
X
'हाउसफुल 4' के पोस्टर के बाद अब ट्रेलर भी जारी हो चुका है। ट्रेलर काफी मजेदार है। फिल्म आपको 16वीं सदी की भी याद दिलाएगी। ट्रेलर में बॉबी देओल अंगरक्षक और रितेश देशमुख नर्तकी के रुप में नजर आए।

'हाउसफुल 4' का पोस्टर जारी हो चुका है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है। वहीं आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर सिर्फ भारत में नहीं बल्कि चार अलग-अलग देशों में एक साथ रिलीज किया गया। फ़िल्म का ट्रेलर भारत, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और दुबई में एक ही समय में रिलीज़ किया जाएगा।


दर्शक बेहद उत्साहित है। हाउसफुल 4 एक मल्टी-पीरियड ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें कलाकारों को उनके इतिहास और वर्तमान की जिदंगी में दिखाया जाएगा। फिल्म में उनके 600 साल पहले के जीवन का पुनर्जन्म होगा। ट्रेलर में Housefull 4 Trailer Outकन्फ्यूजन और पागलपन का कॉम्बिनेशन है। रितेश देशमुख फिल्‍म में नर्तकी के रोल में दिखेंगे जबकि बॉबी देओल अंगरक्षक के रोल में होंगे। वहीं कृति का किरदार भी काफी अहम नजर आ रहा है। इसके अलावा, पूजा हेगड़े सीतमगढ़ की राजकुमारी मधु का किरदार निभाएंगी। फ़िल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे कलाकार दोहरी भूमिकाओं में कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।

फिल्म के पोस्टर भी लोगों को काफी पसंद आ रहे है। इस पोस्टर में सारे किरदार एक साथ नजर आ रहे हैं। सभी किरदार के डबल अवतार वाले पोस्टर रिलीज किए गए थे। जिसमें 1419 और 2019 दोनों की जनरेशन दिखाई गई थी। पोस्‍टर से समझा जा सकता है कि फिल्‍म की कहानी 16वीं सदी से 21वीं सदी के युग में एंट्री पर बेस्‍ड है। इन सभी पोस्‍टर्स को अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- एक जिंदगी काफी नहीं थी तो हम वापिस आ गए।

बॉबी देओल का पोस्‍टर शेयर करते हुए अक्‍की ने लिखा, 'मिलिए बहादुरी और साहस की मिसाल धरमपुत्र से... और देखिए कैसे इस सफर में धरम बनता है मैक्‍स।'

कलाकारों को पुरानी सदी वाला लुक देने के लिए मेकअप आर्टिस्ट प्रीति शील ने काफी मेहनत की है। "हाउसफुल 4" साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तले बनाई जा रही है... वहीं फॉक्स स्टार स्टूडियो पार्टशिप में है। फिल्म को फरहाद सामजी निर्देशित कर रहे है। ये फिल्म 2019 की दिवाली में हंसी के पटाख़े फोड़ने के लिए तैयार है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story