फरहान अख्तर और ऋतिक रोशन ने Senorita Song पर किया जबरदस्त डांस, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Entertainment News: शनिवार को खंडाला (Khandala) में बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ शादी कर ली। इस शादी में एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी शिरकत करने पहुंचे थे। हाल ही में फरहान की शादी से ऋतिक का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फरहान और ऋतिक साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
रविवार को एक फैन ने इंस्टाग्राम अकाउंट से फरहान और ऋतिक की एक डांस वीडियो शेयर की, जिसमें दोनों अपनी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' (Zindagi Na Mileagi Dobara) के गाने 'सेनोरिटा' (Senorita) पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो को शेयर करते हुए फैन ने लिखा, 'फरहान अख्तर की शादी में इमरान और अर्जुन जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सेनोरिटा डांस को रीक्रिएट कर रहे हैं।' बता दें कि फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' साल 2011 में रिलीज हुई थी। इसमें फरहान और ऋतिक ने इमरान और अर्जुन नाम के पुराने दोस्तों की भूमिका निभाई थी।
ऋतिक और फरहान की इस डांस वीडियो पर उनके फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कोई डांस की तारीफ कर रहा है तो कोई इस फिल्म के तीसरे एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) के बारे में पूछ रहा है। किसी फैन ने कमेंट में लिखा "फ्रेंडशिप गोल्स", तो किसी ने लिखा, 'अर्जुन और इमरान हमेशा'। इसके अलावा शनिवार को इनकी शादी का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फरहान अपनी पत्नी शिबानी के साथ 'दिल चाहता है' (Dil Chahta Hai) फिल्म के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे। ऋतिक के अलावा फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) को भी वीडियो में देखा जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS