कोरोना संकट के बीच ऋतिक रोशन बने डांसर्स के लिए मसीहा, बैंक अकाउंट में पैसे भेजकर की मदद

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) ने अर्थव्यवस्था को धीमा कर दिय है। बिजनेस समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री भी बंद की मार झेल रहा है। इस मुश्किल दौर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) उन लोगों की मदद करने के लिए एक बार फिर आगे आए हैं, जिन्हें शूटिंग की रोक की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। शूटिंग के रूकने के कारण डांसर्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
ऐसे में इन डांसर्स के लिए बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन एक मसीहा बनकर आए है। ऋतिक ने 100 बॉलीवुड डांसर्स के अकाउंट में पैसे जमा करने का ऐलान किया हैं। इस बात की जानकारी बॉलीवुड गानों के डांसर कॉर्डिनेटर राज सुरानी ने दी। उन्होंने बताया कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इस मुश्किल समय में 100 डांसर्स की मदद करने की ठानी है। उनमें से कई अपने गांव लौट चुके है, जबकि कुछ अभी भी इस उम्मीद में यही रुके हुए है कि उन्हें शूटिंग शुरू होते ही काम मिल जाएगा।
इन डांसर्स के लिए ऋतिक रोशन की मदद कुछ हद तक राहत देगी। ऋतिक के सामने आते ही बैकग्राउंड डांसर्स काफी खुश है। ऋतिक के ऐलान करते ही इस ओर काम शुरू हो चुका है। जिन के बैंक अकाउंट में पैसे आ गए है, वो सोशल मीडिया के जरिए ऋतिक को धन्यवाद कह रहे है। आपको बता दें कि कोरोना काल के इस संकट के दौर में ऋतिक समय-समय पर लोगों की मदद कर रहे है। उन्होंने बीएमसी कार्यकर्ताओं और कार्यवाहकों के लिए मास्क दान किए। जरूरतमंदों को भोजन बांटे और हर संभव मदद करने की कोशिश की।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS