हुमा कुरैशी ने एमी एडम्स, जेनिफ़र गार्नर की बच्चों के लिए मददगार पहल का समर्थन किया

अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान बच्चों की मदद के लिए शुरू की गई पहल ' सेव विद स्टोरीज ' का समर्थन किया है। हॉलीवुड स्टार एमी एडम्स और जेनिफ़र गार्नर की इस परोपकारी पहल का मकसद उन बच्चों की मदद करना है जिनको इस संकटकाल में खाना नहीं मिल पा रहा है।
' सेव द चिल्ड्रेन' और ' नो किड हंगरी' अभियान के जरिए चंदा जुटाया जाएगा जिसके लिए दुनिया भर की हस्तियां सोशल मीडिया पर बच्चों की किताबें पढ़ेंगी। कुरैशी ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में 'मुल्ला नसरुद्दीन फीड हिज़ कोट' कहानी पढ़ी।
उन्होंने एक बयान में कहा ''हम सभी स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा का महत्व जानते हैं, खासकर आज की परिस्थितियों में। हम अपने आसपास के लोगों के इतर जाकर अन्य लोगों, खासकर ऐसे बच्चों की देखभाल के बारे भी सोच सकते हैं जो बिना आश्रय के रहते हैं और खतरे में हैं। ''
अभिनेत्री ने कहा ''आप ' सेव द चिल्ड्रेन' का समर्थन करके उनकी मदद कर सकते हैं। यह पहल अपने कार्यक्रम के जरिए ऐसे बच्चों तक पहुंचेगी जिन्हें बीमारी का खतरा है।''
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS