IFFI 2019: प्रकाश जावड़ेकर ने किया ऐलान, रजनीकांत को मिलेगा 'आइकन ऑफ गोल्‍डन जुबली' सम्‍मान

IFFI 2019: प्रकाश जावड़ेकर ने किया ऐलान, रजनीकांत को मिलेगा आइकन ऑफ गोल्‍डन जुबली सम्‍मान
X
गोवा में 20 से 28 नवंबर के बीच 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल होने वाला है। जिसमें सुपरस्‍टार रजनीकांत 'आइकन ऑफ दि गोल्डन जुबली' से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के लिए रजनीकांत ने ट्वीट के जरिए सरकार को धन्यवाद किया है।

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा। ये सम्मान गोवा में होने जा रहे 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (50th International Film Festival of India) में दिया जाएगा। रजनीकांत को इस कार्यक्रम में 'आइकन ऑफ दि गोल्डन जुबली' सम्मान (Golden Jubilee Award) से नवाजा जाएगा। इसकी घोषणा खुद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar) ने की।

प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी। जावड़ेकर ने ट्वीट के जरिए कहा- 'मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी है कि स्पेशल आइकॉन 'IFFI 2019' पुरस्कार सिने स्टार रजनीकांत को दिया जाएगा'... इसके अलावा, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (Life Time Achievement Award) फ्रांस की एक्ट्रेस इसाबेल हूपर्ट (French Actress Isabelle Hupert) को दिया जाएगा। ये फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर के बीच होगा।

इस सम्मान के लिए उन्हें चुने जाने पर रजनीकांत ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को धन्यवाद किया। रजनीकांत ने ट्वीट (Rajinikanth Tweet) में लिखा- 'भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की स्वर्ण जयंती पर मुझे दिए गए इस सम्मान के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं'

आपको बता दें कि रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को कर्नाटक में हुआ था। वे मराठी परिवार से है। रजनीकांत अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे है। रजनीकांत ने कंडक्टर के तौर पर भी काम किया, लेकिन बाद में उन्होंने चेन्नई के फिल्म इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया और पहली फिल्म 'अपूर्व रागांगल' साइन की। इसके बाद रजनीकांत ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शुरुआत में रजनीकांत ने विलेन का किरदार निभाया था, लेकिन बाद में वो विलेन से हीरो बन गए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story