IFFI 2019: इन 14 मूवीज की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, यहां देखें फिल्मों की लिस्ट

IFFI 2019: इन 14 मूवीज की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, यहां देखें फिल्मों की लिस्ट
X
आईएफएफआई की तैयारियां जोरों पर है। शो में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए 14 मूवीज को सलेक्शन हो गया है। इसमें 90 दशक की फिल्मों से लेकर अभी तक रिलीज हुई मूवीज भी शामिल है। आईये जानते है कि इस फेस्टिवल में कौन-कौन सी मूवीज की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी।

गोवा में आोजित 50वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (50th Indian Film Festival of India) की तैयारी जोरों पर है। इस फेस्टिवल की खास बात ये है कि पुराने जमाने से लेकर नए जमाने तक की फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी जाएगी। 'पड़ोसन' (Padosan), 'गली बॉय' (Gully Boy), 'अंदाज अपना अपना' (Andaz Apna Apna) और 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) जैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी जाएगी। दरअसल, इस फेस्टिवल के लिए 14 फिल्मों को चुना गया है, जिसमें 90 दशक की भी फिल्में शामिल है।



ये है 14 फिल्में- साल 1958 में आई 'चलती का नाम गाड़ी', साल 1968 में आई 'पड़ोसन' (Padosan), साल 1994 की 'अंदाज अपना अपना' (Andaz Apna Apna), साल 2000 में रिलीज हुई कॉमेडी मूवी 'हेरा-फेरी' (Hera Pheri), साल 2013 में रिलीज हुई 'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express), साल 2018 में रिलीज हुई 'बधाई हो' (Badhaai Ho), साल 2019 में रिलीज हुई 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike), इसी साल रिलीज हुई 'गली बॉय' (Gully Boy), 'सुपर 30' (Super 30) और 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) हिंदी फिल्में शामिल है। इसके अलावा, कई भाषाओं की फिल्में भी शामिल है। कोंकणी भाषा में रिलीज हुई ' नाचोम-इया कम्पासर', मराठी फिल्म 'आनंदी गोपाल' (Anandi Gopal), गुजराती फिल्म 'हेलारो' (Hellaro) और तेलुगू फिल्म 'एफ 2- फन एंड फ्रस्ट्रेशन' (F2 – Fun and Frustration) फिल्में स्क्रीनिंग में शामिल है।

आपतो बता दें कि ये फेस्टिवल 20 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक चलेगा। 8 दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में स्पेशल गेस्ट सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होंगे। दोनों ओपमिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। शो की ओपनिंग शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) के गाने से होगी। खबर है कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन फेस्टिवल में शामिल होने के लिेए 20 नवंबर यानी ओपनिंग डे पर गोवा पहुंचेंगे।

हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2019 आयोजित किया जाएगा। जिसमें इस साल 'रूस' पार्टीसिपेट करने वाला है। इस फेस्टिवल में दुनिया भर की तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें भारतीय भाषाओं की 26 फीचर फिल्में के भी नाम शामिल है। यह समारोह को खास बनाने के लिए इसमें ऐसी फिल्मों को भी शामिल किया गया जो 50 साल पुरानी फिल्में है। ये फिल्में कई भाषाओं में बनीं हुई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story