इमरान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से कहा अलविदा, एक्टिंग के बाद अब ये काम करेंगे शुरू

इमरान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से कहा अलविदा, एक्टिंग के बाद अब ये काम करेंगे शुरू
X
अक्षय ओबरॉय ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि इमरान खान ने अब एक्टिंग ना करने का फैसला लिया है। अक्षय ओबरॉय द्वारा इस खुलासे ने उनके फैंस को निराश कर दिया है।

आमिर खान के भांजे और बॉलीवुड एक्टर इमरान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री से अलविदा कह चुके है। इमरान खान काफी समय से पर्दे पर नहीं आए है। इसकी जानकारी बॉलीवुड एक्टर अक्षय ओबरॉय ने दी। अक्षय ओबरॉय ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि इमरान खान ने अब एक्टिंग ना करने का फैसला लिया है। अक्षय ओबरॉय द्वारा इस खुलासे ने उनके फैंस को निराश कर दिया है। फैंस सोशल मीडिया के जरिए इमरान खान से एक्टिंग में वापसी करने की बात कह रही है।

इंटरव्यू में अक्षय ओबरॉय ने कहा कि मेरे बेस्ट फ्रेंड इमरान खान अब एक्टर नहीं हैं। उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है। वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त है। हम एक दूसरे को 18 साल से जानते है। मैं उन्हें सुबह चार बजे भी फोन मिला सकता हूं। जब अक्षय से पूछा गया कि इमरान का फ्यूचर प्लान क्या हैं, तो इस सवाल का जवाब अक्षय ने साफ तौर पर तो नहीं दिया। लेकिन उन्हें इशारों-इशारों में बताया कि इमरान अब एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख सकते है।

अक्षय ओबरॉय ने कहा- 'इमरान खान को सिनेमा की बढ़िया समझ है, ऐसे में वे खुद की ही कोई फिल्म डायरेक्ट कर सकते है, लेकिन अभी इमरान खान लाइमलाइट से दूर रहने चाहते है। आपको बता दें कि इमरान खान ने कई फिल्मों में काम किया था। उनमें से कुछ फिल्में तो हिट रही तो कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉर साबित हुई। इमरान के अब तक आखिरी बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने कंगना रनौत के साथ काम किया था। उनकी फिल्म 'देली बेली' में काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा इमरान ने 'जाने तू जाने ना', 'किडनैप', 'लक', 'आई हेट लव स्टोरी' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Tags

Next Story