Rajesh Khanna Birthday: वारंट जारी करने पर मुबंई कोर्ट के जज पर चिल्ला पड़े थे राजेश खन्ना, गिरफ्तारी की आ गई थी नौबत

Rajesh Khanna Birthday: वारंट जारी करने पर मुबंई कोर्ट के जज पर चिल्ला पड़े थे राजेश खन्ना, गिरफ्तारी की आ गई थी नौबत
X
Rajesh Khanna Birthday: राजेश खन्ना के 77वीं जयंती पर उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातेें जानते है, जो बहुत कम लोगों को पता है। टैक्स मामले में जब मुंबई कोर्ट ने राजेश खन्ना के खिलाफ वारंट जारी किया था, तो इससे गुस्साए राजेश खन्ना जज पर ही चिल्ला पड़े थे।

बॉलीवुड के बड़े एक्टर में शुमार रहे राजेश खन्ना की 29 दिसबंर को 77वीं जयंती है। उनके जयंती के मौके पर फैंस राजेश खन्ना को बेहद याद कर रहे है। 29 दिसंबर 1942 को राजेश खन्ना का जन्म पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था।

जन्म के बाद ही उन्हें एक रिश्तेदार चुन्नी लाल खन्ना और लीला वती खन्ना ने गोद ले लिया था। वो परिवार के साथ मुंबई के गिरगांव चौपाटी में शिफ्ट हो गई थी। रिश्तेदारों ने ही राजेश खन्ना का पालन पोषण किया।

राजेश खन्ना ने शुरूआती पढ़ाई सेंट सेबेस्टियन्स गोन हाई स्कूल से की। इस दौरान उनके क्लासमेट जीतेन्द्र थे। स्कूल के दिनों में ही राजेश खन्ना धीरे-धीरे थिएटर में दिलचस्पी लेने लगे और एक्टिंग करना शुरू किया था।


मुंबई कोर्ट में राजेश खन्ना का हंगामा- राजेश खन्ना के नाम कोर्ट में हंगामा करने का विवाद है। बताया जाता है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राजेश खन्ना के खिलाफ 3 लाख 61 हजार 506 रुपए वसूल करने के लिए कोर्ट में मुकदमा दायर किया था।

जिसमें उन्होंने राजेश खन्ना पर आरोप लगाए कि उन्होंने प्रॉपर्टी दिखाते समय कहीं पर भी 'आशीर्वाद' बंगले में मिनी थिएटर का जिक्र नहीं किया था, मिनी थिएटर की बात को छिपाया गया, आखिर थिएटर बनाने का पैसा उनके पास कहां से आया...

इस मामले में मुम्बई की कोर्ट ने राजेश खन्ना के खिलाफ 3 बार वारंट जारी किया लेकिन कोर्ट में ना तो राजेश खन्ना हाजिर हुए और ना ही उनके वकील... जिसके बाग कोर्ट ने आखिरी वारंट जारी किया जिसमें राजेश खन्ना का कोर्ट में पेश होना अनिवार्य बताया गया।

इस वारंट से गुस्साए राजेश खन्ना ने असली कोर्ट में जज पर चिल्लाते हुए कहा कि कर लो मुझे गिरफ्तार, डाल दो सलाखों के पीछे... इसके बाद कोर्ट में राजेश खन्ना और जज के बीच काफी बहस हुई, लेकिन वकीलों की दखल अंदाजी से ये मामला निपट गया।


राजेश खन्ना को मिले कई अवॉर्ड्स- राजेश खन्ना एक मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और राजनेता थे। राजेश खन्ना ने अपने करियर में 163 फिल्में की और 17 शार्ट फिल्मों में काम किया। उन्होंने तीन बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरुस्कार जीता और फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ एक्टर पुरुस्कार के लिए 14 बार नॉमिनेशन में भी रहे।

इसके अलावा, राजेश खन्ना को चार बार बीएफजेए अवॉर्ड भी मिला। इस अवॉर्ड के लिए वो 25 बार नामांकित हुए थे। साल 2005 में, राजेश खन्ना को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। साल 2013 में राजेश खन्ना को पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया। राजेश खन्ना को काका नाम से बुलाते थे... इसके पीछे की छिपा बड़ा ही दिलचस्प सा किस्सा है..

दरअसल, पंजाबी में काका का मतलब होता है छोटा बच्चा.. और जब वो फिल्मों में आए थे, तब वो काफी छोटे थे, इसलिए लोग उन्हें काका कहकर बुलाते थे.. राजेश खन्ना का असली नाम जतिन है, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम जतिन से बदलकर राजेश रख लिया।


राजेश खन्ना का शानदार करियर- राजेश खन्ना ने साल 1966 में अपनी पहली फिल्म 'आखिरी खत' के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी। इस फिल्म को 40वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की ओर से भेदा गया था। इसके अलावा, राजेश खन्ना की फिल्म 'औरत', 'बहारों के सपने', 'डोली', 'इत्तेफाक' और 'आराधना' भी सुपरहिट साबित हुई।

'आराधना' फिल्म के जरिए राजेश खन्ना ने 'तत्काल राष्ट्रीय प्रसिद्धि' हासिल की। साल 1971 में राजेश खन्ना की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' ने भी खूब पैसा कमाया और उस समय ये सबसे ज्यादा करने वाली फिल्म साबित हुई। साल 1969 से 1971 के बीच उन्होंने 15 लगातार सुपरहिट फिल्में दी, ये रिकॉर्ड आज भी कायम है।

साल 1991 में राजेश खन्ना को 101 फिल्मों में अकेले एक्टर होने के तौर पर फिल्मफेयर स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। साल 2000 से 2009 तक राजेश खन्ना ने चार टीवी शोजस किए। राजेश खन्ना का मशहूर टीवी शो 'रघुकुल रीति सदा चलि आई' रहा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story