गंदी-गंदी गालियां देने पर अनिल कपूर से खफा वायुसेना, फिल्म से सीन्स को हटाने की मांग

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली अनिल कपूर की फिल्म 'एके वर्सेज एके' के एक सीन पर जमकर विवाद हो रहा है। इस सीन में अनिल कपूर भारतीय वायु सेना की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे है। आपको बता दें कि 'एके वर्सेज़ एके' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। फिल्म में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप लीड रोल में है। ट्रेलर में अनिल कपूर वायु सेना की यूनिफॉर्म में दिख रहे है। इसको लेकर वायु सेना का आरोप है कि उनकी यूनिफॉर्म को सम्मानजनक ढंग से नहीं दिखाया गया है।
भारतीय वायु सेना ने ऐतराज जताते हुए ट्रेलर को रिट्वीट करते हुए लिखा- 'इस वीडियो में इंडियन एयरफोर्स की वर्दी गलत ढंग से पहने हुए दिखाया गया है और जिस भाषा का उपयोग किया गया है, वो भी सही नहीं है। सशस्त्र सेना बल में इस तरह का व्यवहार नियमों के खिलाफ है। इस सीन को फिल्म से हटाने की जरूरत है।' आपको बता दें कि इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवाने ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 24 दिसम्बर को रिलीज होगी।
The IAF uniform in this video is inaccurately donned & the language used is inappropriate. This does not conform to the behavioural norms of those in the Armed Forces of India. The related scenes need to be withdrawn.@NetflixIndia @anuragkashyap72#AkvsAk https://t.co/F6PoyFtbuB
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 9, 2020
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब फिल्म को लेकर भारतीय वायु सेना ने आपत्ति जताई हो। इससे पहले भी भारतीय वायुसेना फिल्म के सीन्स को लेकर आपत्ति जाहिर कर चुकीं है। वायुसेना ने जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' को लेकर भी आपत्ति जाहिर की थी। ये फिल्म पूर्व आईएएफ अधिकारी गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित थीं। फिल्म में जिस तरीके से पुरुष अधिकारियों को दिखाया गया था, उसको लेकर इंडियन एयरफोर्स ने ऐतराज जताया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS