साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप, मॉडल बोलीं- 'हाउसफुल के ऑडिशन में कपड़े उतारने के लिए बोला था'

एक बार फिर फिल्ममेकर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस बार साजिद खान पर ये आरोप पाउला नाम की एक मॉडल ने लगाया है। पाउला ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मॉडल पाउला का ये इंस्टाग्राम पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसपर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। आपको बता दें कि साल 2018 में #मीटू के तहत साजिद पर एक नहीं बल्कि तीन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, पाउला मी टू मूवमेंट के दौरान चुप रहीं क्योंकि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है और परिवार के लिए उन्हें काम करना जरूरी था। अब उनके माता पिता उनके साथ नहीं है ऐसे में मैं फिल्म निर्माता के खिलाफ बोलने की हिम्मत रख रही हूं। पाउला ने साजिद (Sajid Khan) पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वो 17 साल की थीं तो उन्हें साजिद ने खूब परेशान किया था, वो मुझसे गंदी बातें करता था। मुझे छूने की कोशिश करता था। साजिद ने अपनी फिल्म 'हाउसफुल' में रोल के लिए मॉडल को अपने सामने कपड़े उतारने के लिए कहा।
View this post on Instagram🙏🏼 Before democracy dies and there is no freedom of speech anymore I thought I should speak !
A post shared by PAULA (@paulaa__official) on
पाउला ने आरोपों में कहा- 'भगवान ही जानता है कि ये सब उसने कितनी लड़कियों के साथ किया है। मैं यहां किसी के कहने पर अब नहीं आई हूं। तब मैं एक बच्ची थी और बोल नहीं पाई लेकिन अब बहुत हो चुका। उसे जेल में होना चाहिए। ना केवल कास्टिंग काउच के लिए बल्कि लोगों को सपने तोड़ने के लिए भी। लेकिन अब मैं नहीं रुकने वाली नहीं हूं। आपको बता दें कि साजिद खान पर #MeToo मूवमेंट के दौरान तीन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। इन महिलाओं में एक पत्रकार और एक्ट्रेसेस शामिल थीं। मीटू में नाम आने के बाद साजिद का नाम 'हाउसफुल 4' से हटा दिया गया था।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS