रातोंरात किसान आंदोलन का रुख मोड़ देने वाली रिहाना करोड़ों की है मालकिन, Family से तोड़ चुकी हैं सारे रिश्ते-नाते

इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन की फिजा ही बदल दी। 32 साल की रिहाना ने अपने एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। रिहाना ने ट्वीटर पर किसान आंदोलन से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा- 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?' इस पोस्ट में रिहाना ने आगे #FarmersProtest का इस्तेमाल भी किया। जिसके बाद से वो ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगी।
पॉप स्टार रिहाना के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भड़कते हुए जवाब दिया और लिखा- 'कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी है... जो भारत को बांटना चाहते है... ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दे... शांति से बैठो बेवकूफ... हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं है जो अपने देश को बेच दें।'
चलिए अब आपको रिहाना के बारे में थोड़ा डिटेल में बताते है। 20 फरवरी 1988 को रिहाना का जन्म अकाउंटेंट मोनिका और वेयरहाउस सुपरवाइजर रोनाल्ड के घर हुआ। रिहाना जब 14 साल थीं, तब उनके पैरेंट्स तलाक लेकर अलग हो गए। जिसका असर उनकी जिंदगी पर पड़ा। लेकिन रिहाना के अदंर कुछ कर दिखाने का जज्बा कभी कम नहीं हुआ। 15 साल की उम्र में प्रोड्यूसर इवान रोजर्स के एक प्रोजेक्ट के लिए ऑडिशन दिए। इस ऑडिशन में वो सफल रही।
रिहाना के शुरुआती चार गानों ने ही उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रिहाना ने 'Don't stop the music', 'Love the way you lie', 'Umbrella' जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है। रिहाना न सिर्फ अच्छी सिंगर है बल्कि बेहतरीन एक्ट्रेस भी है। रिहाना ने हॉलीवुड फिल्म 'बैटलशिप' और 'Ocean's 8' जैसी हॉलीवुड में शानदार किरदार निभाया। रिहाना का खुद का फैशन ब्रांड भी है। जिसका नाम Fenty है। साल 2019 में फोर्ब्स ने रिहाना को सबसे अमीर म्यूजिशियन करार किया। फोर्ब्स के मुताबिक रिहाना की कुल संपत्ति 600 मिलिनय डॉलर यानी 4400 करोड़ है।
why aren't we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
रिहाना के ट्विटर पर 100 मिलियन फॉलोवर्स है। ट्विटर पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों में रिहाना 100 मिलियन फॉलोवर्स के साथ चौथे नंबर पर है। ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने कोई ऐसा ट्वीट किया है। रिहाना ऐसे मुद्दों पर ट्वीट करती रहती है। हाल ही में उन्होंने म्यांमार में सेना के कब्जे को लेकर भी ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा- 'म्यांमार मेरी प्रार्थना आपके साथ है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS