फरहान अख्तर करेंगे IPL का आगाज, फैंस को बड़ा सप्राइज देकर लाएंगे 'तूफान'

फरहान अख्तर करेंगे IPL का आगाज, फैंस को बड़ा सप्राइज देकर लाएंगे तूफान
X
फरहान चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन के मैच से पहले शो क्रिकेट लाइव का आगाज करेंगे। इस दौरान वो फैंस को बड़ा सप्राइज देकर बड़ा 'तूफान' लाएंगे।

सोशल मीडिया पर हर जगह इंडियन प्रीमियर लीग की चर्चा है। आईपीएल 19 सितंबर यानी आज से शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत क्रिकेट लाइव शो के साथ होगी। जिसकी जिम्मेदारी बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर को सौंपी गई है। खबर है कि फरहान अख्तर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन के मैच से पहले शो क्रिकेट लाइव का आगाज करेंगे। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार के जरिए इस शो में फरहान अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने आ रहे है। फरहान की मोस्ट एवेटेड फिल्म 'तूफान' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

फिल्म 'तूफान' में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) एक बॉक्सर के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है। इस पोस्टर में फरहान का जबरदस्त लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट लाइव शो में फरहान अपने फैंस को कोई सप्राइज दे सकते है। फरहान अख्तर की फिल्म खेल से जुड़ी हुई है। ऐसे में वो खिलाड़ियों का जोश और उत्साह बढ़ाने के लिए क्रिकेट लाइव शो में आ रहे है। साथ ही साथ फैंस के लिए बड़ा सप्राइज भी उन्होंने तैयार किया हुआ है।


आपको बता दें कि आईपीएल और बॉलीवुड सेलेब्स का गहरा नाता रहा है। शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर है। वहीं, प्रिटी जिंटा भी किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ी हुई है। इसके अलावा, रणवीर सिंह समेत कई मशहूर एक्टर्स आईपीएल क्रिकेट से जुड़े शोज में नजर आते रहते है। अगर तूफान की बात करें, तो फरहान अख्तर की फिल्म का डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन और आरोएम्पी पिक्चर्स के बैनर तले तैयार किया गया है।

Tags

Next Story