रियल लाइफ की 'लेडी दबंग', जिसने बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत से लेकर राहुल गांधी तक से लिया पंगा

कर्नाटक कैडर की तेज तर्रार आईपीएस अफसर रूपा दिवाकर मोदगिल काफी चर्चाओं में है। उन्हें अब होम सेक्रेटरी के पद से हटाकर प्रदेश के हैंडलूम एम्पोरियम का निदेशक बना दिया गया है। रूपा दिवाकर कर्नाटक कैडर की 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी है। रूपा को हाल ही में राज्य के गृह विभाग से हैंडलूप एम्पोरियम में ट्रांसफर किया गया है। रूपा दिवाकर अपने दबंग अंदाज के जानी जाती है। उन्होंने न सिर्फ अपने निशाने पर बॉलीवुड कलाकारों को लिया है, बल्कि राजनेताए जिसमें पूर्व सीएम भी शामिल है। उनके ऊपर भी कार्रवाई की है।
साल 2003 में जब उमा भारती मुख्यमंत्री बनीं, तो उनके खिलाफ हुबली कोर्ट ने 10 साल पुराने केस का गैर जमानती वारंट जारी किया। उस समय रूपा कर्नाटक के धाड़वाड़ जिले की एसपी थी। वारंट मिलते ही रूपा उमा भारती को गिरफ्तार कर लिया। उमा भारती पर सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप था। उमा भारती की गिरफ्तारी कर रूपा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी।
रुपा ने 18 साल के करियर में 41 तबादलों का सामना किया है। रूपा चर्चाओं में तब भी शामिल रही, जब उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के करीबी शशिकला पर जेल में वीआइपी सेवा लेने का आरोप लगाया। साल 2017 में रूपा डीआईजी जेलर के पद पर थी। उन्होंने खुलासा किया कि एआईएडीएमके नेता शशिकला को जेल में वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने जेल अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने दो करोड़ रुपए लेकर जेल के अंदर शशिकला के लिए किचन बनवाई है।
इस लेडी सिंघम के निशाने पर बॉलीवुड एक्टर और सिंगर फरहान अख्तर भी आए। फरहान अख्तर सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो को लेकर आईपीएस रूपा डी मौदगिल ने कहा- अगर फरहान अख्तर जैसे सेलेब्रिटीज का ये हाल है तो मुझे हैरानी है कि कितने प्रदर्शनकारियों को वास्तव में मालूम होगा कि सीएए क्या है ?, कितने छात्र ऐसे होंगे जो पीयर प्रेशर या पीयर इन्फ्लुएंस की वजह से इस विरोध को ज्वॉइन करते जा रहे है।
If this is with celebrities like @FarOutAkhtar , I wonder how many protestors actually know what is CAA,how many students joined out of peer pressure/peer influence,how many joined in a way that's called mob mentality--doing something without conviction & knowledge of the thing. https://t.co/xeGLuOKcP7
— D Roopa IPS (@D_Roopa_IPS) December 19, 2019
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत से भी भीड़ गई लेडी सिंघम- दरअसल 14 नंवबर को रूपा ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि पटाखे भारतीय परंपरा का हिस्सा नहीं हैं, इनका जिक्र किसी भी ग्रंथ आदि में नहीं मिलता है। डी रूपा के इस ट्वीट के बाद उनके और एक हैंडल 'ट्रू इंडोलॉजी' के बीच तीखी बहस हो गई। आईपीएस ऑफिसर ने बहस का जवाब 'ट्रू इंडोलॉजी' के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करके दिया। जिस पर 'ट्रू इंडोलॉजी' के फॉलोअर्स भड़क गए और रूपा को ट्रोल करने लगे। इस पर कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- 'आपको सस्पेंड किया जाना चाहिए। ऐसे पुलिस ऑफिसर, पुलिस फोर्स पर धब्बा होते हैं।' लेकिन कंगना रनौत के इस ट्वीट का असर रूपा पर जरा भी न पड़ा।
Dog handlers be it policemen or soldiers,undergo rigorous training. Every dog obeys the command of its handler only n not of any other handler. Dog-handler relationship extends beyond call of duty. These dogs sniff explosives before blast n save VIPs. Indeed proud of NewIndia. https://t.co/SdeSdmtci4
— D Roopa IPS (@D_Roopa_IPS) June 21, 2019
इसके अलावा, रूपा के निशाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आए। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना के डॉग हैंडलर जवानों की स्नीफर डॉग के साथ योग करते हुए फोटो वायरल हुई। इस फोटो को लेकर राहुल गांधी ने मजाक बनाते हुए लिखा- 'न्यू इंडिया'... फिर क्या था। इस बात का पता जब रूपा को चला तो उन्होंने राहुल गांधी को भी निशाने पर ले लिया। रूपा ने राहुल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा- 'डॉग हैंडलर या तो पुलिस वाले होते हैं या सैनिक, जो अत्यंत कठिन प्रशिक्षण के बाद तैयार किए जाते हैं। सेना या पुलिस के हर कुत्ते सिर्फ और सिर्फ अपने हैंडलर के आदेश का पालन करते हैं। दोनों के बीच के संबंध ड्यूटी से कहीं आगे की बात हैं। ये कुत्ते ब्लास्ट से पहले विस्फोटक को सूंघ कर देश के वीआईपी की जान बचाते हैं। वास्तव में, नए इंडिया पर गर्व है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS