IPS संदीप मित्तल का ट्वीटर अकाउंट हैक, जावेद-फरहान अख्तर की जोड़ी पर साधा निशाना

नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act 2019) के खिलाफ विरोध कर रहे जामिया (Jamia) के छात्रों का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल, जामिया छात्रों का आरोप है कि उनपर दिल्ली पुलिस ने बर्बरता से कार्रवाई की... लाठीचार्ज किया और फायरिंग भी की.. इस मामले पर आम आदमी से लेकर बॉलीवुड जगत के सितारें भी अपनी राय पेश करने लगे। इनमें से एक है फिल्म राइटर जावेद अख्तर.. हाल ही में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और आईपीएस संदीप मित्तल (IPS Sandeep Mittal) के बीच इस मामले को लेकर ट्वीटर पर जंग छिड़ी थी, वहीं फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को भी गलत ट्विट करने पर चेताया था।
Dear Friends and Enemies
— Sandeep Mittal, IPS (@smittal_ips) December 19, 2019
My Twitter Handle was partially hacked by the elements opposed to my questioning of Akhtar Duo. I am registering a complaint against these elements with Delhi Police. I would not be bogged down by these anti-social elements. #CAASupport
लेकिन अब संदीप मित्तल ने जावेद अख्तर और फरहान अख्तर पर बड़ा आरोप लगाया है। ये आरोप उन्होंने ट्वीटर के जरिए लगाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'डियर फ्रेंड्स एंड ऐनिमी... अख्तर की जोड़ी से सवाल पूछने पर असमाजिक तत्वों ने मेरा ट्विटर हैंडल आंशिक रूप से हैक कर लिया है... मैं दिल्ली पुलिस के साथ इन तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर रहा हूं... मैं इन असामाजिक तत्वों से बंधा नहीं रहूंगा... #CAASupport'
आपको बता दें कि जावेद अख्तर ने विरोध जताते हुए ट्वीट में लिखा था कि 'कानून के मुताबिक, किसी भी हालातों में पुलिस यूनिवर्सिटी के कैंपस में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की इजाजत के बिना नहीं घुस सकती है... जामिया कैंपस में बिना इजाजत घुसकर पुलिस ने एक ऐसी मिसाल कायम की है जो हर यूनिवर्सिटी के लिए एक खतरा है...' वहीं जावेद के इस ट्वीट पर आईपीएस संदीप मित्तल ने करारा जवाब दिया। आईपीएस संदीप मित्तल ने तंज कसते हुए जावेद अख्तर को लीगल एक्सपर्ट बताया और लिखा- ' डीयर, लीगल एक्सपर्ट... प्लीज लॉ ऑफ लैंड, सेंशन नंबर और अधिनियम जैसों के बारे में थोड़ा और विस्तार से समझाएं ताकि हमें भी जानकारी हो सकें'
Here's what you need to know about why these protests are important. See you on the 19th at August Kranti Maidan, Mumbai. The time to protest on social media alone is over. pic.twitter.com/lwkyMCHk2v
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 18, 2019
इसके अलावा, फरहान अख्तर ने भी नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन को लेकर में ट्वीट किया था, जिसमें वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- 'यहां आपको ये जानने की जरुरत है कि ये विरोध प्रदर्शन महत्वपूर्ण क्यों हैं... 19 तारीख को आपसे मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में मिलेंगे... सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन करने का समय खत्म हो गया है'.. फरहान अख्तर के इस ट्वीट पर आईपीएस संदीप मित्तल ने जवाब देते हुए लिखा- 'आपको ये भी पता होना चाहिए कि आपने कानून का उल्लंघन किया.. आपके ट्वीट से पता चलता है कि ये सब आपने अनजाने में नहीं किया है.. मुंबई पुलिस और एनआई आप सुन रहे है.. कृप्या राष्ट्र के बारे में सोचिए.. जिसने आपको जीवन में सबकुथ दिया.. कानून को समझें'.. इस ट्वीट के साथ आईपीएस संदीप मित्तल ने आईपीसी की धारा 121 को समझाने वाला वीडियो शेयर किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS