Irrfan Khan Birthday: अरबों में हैं इरफान खान की संपत्ति, जानकर आंखें रह जाएंगी खुली की खुली

Irrfan Khan Birthday: अरबों में हैं इरफान खान की संपत्ति, जानकर आंखें रह जाएंगी खुली की खुली
X
Irrfan Khan Birthday: एक्टिंग से लेकर संपत्ति के मामले में भी इरफान खान हैं सबसे आगे, हैं अरबों की प्रॉपर्टी के मालिक

आज इरफान खान अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इरफान खान बॉलिवुड के टॉप ऐक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। इरफान ने अपने एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। अपनी हर फिल्म से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है।

बॉलिवुड ही नहीं हॉलिवुड में भी उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग का उदाहरण है। बात अगर प्रॉपर्टी की करें तो इरफान की संपत्ति करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, उनकी प्रॉपर्टी 3 अरब 58 करोड़ के करीब है।


इरफान खान की जिंदगी बहुत संघर्षपूर्ण रही है। इरफान खान का जन्म जयपुर के आमेरओड़ इलाके में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। घर के बड़े बेटे होने के नाते इरफान खान के ऊपर जिम्मेदारियों का पहा़ड़ था। इन जिम्मेदारियों को निभाने में असमर्थ हो रहे थ। इन सब से परेशान होकर एक दिन इरफान झूठ बोलकर दिल्ली चले गए।

चूंकि उनकी एक्टिंग में ज्यादा दिलचस्पी थी, इसलिए उन्होंने दिल्ली आकर थियेटर कोर्स करने की कोशिश की। लेकिन अफसोस ऐला नहीं हो सका और उसी वक्त उनके पिता का देहांत भी हो गया। इरफान की मदद उस वक्त एक लड़की ने की थी। ये लड़की कोई और नहीं बल्कि सुतपा सिकंदर है..


सुपता ने फिल्मकार गोविंद निहलानी से बात की, जिसके चलते इरफान को काम मिल सकता। इरफान और सुतपा की ये दोस्ती प्यार में तब्दील हुई, जिसके बाद में इरफान ने उनसे शादी कर ली।

बॉलिवुड में शुरुआत से ही उन्हें अपनी एक्टिंग के लिए सराहना मिली। तमाम शानदार फिल्मों में नजर आ चुके इरफान फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी।

साल 2018 के मार्च में इरफान खान के फैंस को एक जोर का झटका लगा था, जब उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने बताया था कि उन्हें हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर हुआ है। ये एक गंभीर बीमारी है, इस बीमारी के केस बेहद कम सामने आते है।

लेकिन वक्त रहते इस बीमारी को पहचान लिया जाए तो इस बीमारी को जड़ से खत्म भी किया जा सकता है। पिछले साल सितंबर में आखिरी बार इरफान मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए आए थे और वो वीलचेयर से जाते दिखे थे। इरफान ने इस दौरान अपना चेहरा ढक रखा था। हालांकि, हाल ही में करीना के साथ इरफान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का पोस्टर सामने आया है।

Tags

Next Story