मां की मौत से सदमे में थे इरफान, अस्पताल में लगातार कहते रहे- अम्मा कमरे में है, मुझे लेने आई है

लंबे समय से कैंसर के विरुद्ध लड़ रहे ऐक्टर इरफान खान को आखिरी वक्त में अहसास हो गया था कि वह अब इस भीषण बीमरी से जंग हार चुके हैं। वेबसाइट पीपिंगमून डॉट कॉम ने अपने सूत्रों हवाले से खबर प्रकाशित की है कि उन्होंने अस्पातल में अपनी पत्नी से खुद यह बात कही थी।
इरफान ने पत्नी सुतपा से कहा, 'अब मुझे यकीन है, मैं हार गया हूं।' खबर के अनुसार इरफान लगातार अपनी मां को याद कर रहे थे। उनकी मां सईदा बेगम का निधन जयपुर में 24 अप्रैल को हुआ था और वह लॉकडाउन की वजह से जयपुर नहीं जा सके थे। उन्होंने वीडियो द्वारा ही मां के अंतिम दर्शन किए थे।
लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे इरफान को इस बात का भी बहुत गम था। इरफान अस्पताल में अपने कमरे में लगातार कह रहे थे, 'अम्मा कमरे में है, मुझे लेने आई है, देखो बैठी है मेरे पास।'
इरफान को मंगलवार दोपहर में कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि रात को एक बजे के बाद इरफान पर दवाओं के असर ने काम करना बंद कर दिया था। अंतिम समय में अस्पताल में उनके पास पत्नी सुतपा, बेटा बबली, पूर्व मैनेजर आसिफ और ड्राइवर हशमत मौजूद थे। देर रात को अस्पताल में निर्देशक शुजित सरकार भी पहुंच गए थे और वे रात भर वहीं रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS