Irrfan Khan Death: इरफान खान ने हाल ही में की थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ये हैं आखिरी 5 ट्वीट

Irrfan Khan Death: इरफान खान ने हाल ही में की थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ये हैं आखिरी 5 ट्वीट
X
अपनी आने वाली फिल्म अंग्रेजी मीडिया को लेकर काफी उत्साहित थे इरफान खान। वीडियो कॉन्फेंसिंग से लेकर ट्वीट पर करते रहे उसकी चर्चा

अपने हुनर से बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाले (Irrfan Khan) इरफान खान अपने काम को लेकर बहुत ही सजग थे। तबियत खराब होने के बावजूद उन्होंने अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इतना ही नहीं इरफान खान ने अंतिम सांस लेने से पहले भी अपने ट्वीटर पर सिर्फ काम की ही बात की। इसमें उन्होंने एक (Video Conferencing) वीडियो कॉन्फ्रेसिंग भी की। जिसको उन्होंने (Tweet) ट्वीट भी किया। इसके साथ ही (Angrezi Medium) अंग्रेजी मीडिया फिल्म की इनस्क्रीनिंग के विषय में भी बात की। आइये देखते (Irrfan Khan Tweet) उनके अंतिम पांच ट्वीट

इरफान खान ने सबसे आखिरी ट्वीट 12 अप्रैल 2020 को किया। इसमें उन्होंने (Angrezi Medium) अंग्रेजी मीडियम फिल्म के पोस्टर पर अपना फोटो के साथ एक मैसेज शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा कि मैं अंदर से बहुत भावुक हूं और बाहर से बहुत खुश। इसके साथ ही उन्होंने अपना यह ट्वीट करीना कपूर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, दिनेश विजान, होमी, डिंपल कपाडियां और रणवीर शूरी को (Tag) टैग किया। साथ ही उन्होंने लिखा कि अब अंग्रेजी मीडियम की स्ट्रीमिंग की बारी।

इसे पहले उन्होंने एक ट्वीट 9 अप्रैल को किया। इसमें इरफान ने ग्रामसेवासंघ का एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं जडो के बदलाव में विश्वास रखता हूं।


8 अप्रैल को इरफान खान ने अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की टीम के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की। उन्होंने यह कॉन्फ्रेसिंग का एक फोटो अपने ट्वीटर अकाउंटर पर शेयर करते हुए करीना कपूर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, दिनेश विजान, होमी, डिंपल कपाडियां और रणवीर शूरी को टैग किया।


6 अप्रैल को इरफान खान ने अंग्रेजी फिल्म का पोस्टर ट्वीट किया। इस पर उन्होंने लिखा कि होप ऑन द ड्रीम रॉलर कॉस्टर राइड वीद फादर डॉटर। इसके साथ ही करीना कपूर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, दिनेश विजान, होमी, डिंपल कपाडियां और रणवीर शूरी को टैग किया।

Tags

Next Story