आखिर क्या थे इरफान खान के अंतिम शब्द, बेटे बाबिल खान ने किया खुलासा

आखिर क्या थे इरफान खान के अंतिम शब्द, बेटे बाबिल खान ने किया खुलासा
X
बॉलीवुड के शानदार अभिनेताओं में से एक इरफान खान के इंतकाल को 1 साल हो चुका है। उनके बेटे अक्सर उनसे जुड़ी बाते सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अभी हाल ही में बाबिल खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता से जुड़ी कुछ खास बाते बताई है।

बॉलीवुड के शानदार अभिनेता इरफान खान(Irfan Khan) को गुज़रे हुए एक साल हो गया है। पिछले साल 29 अप्रैल को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफान खान अपने करीबियों और अपने फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं। हाल ही में 93वां ऑस्कर अवॉर्ड्स(Oscar Awards) समारोह हुआ है। इस दौरान इरफान को भी याद किया और उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी गई। यह पल इरफान के फैंस के लिए काफी भावुक कर देने वाला था। इरफान के बेटे बाबिल खान(Babil Khan) अक्सर सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी यादे शेयर करते रहते हैं। बाबिल खान अपने इंटरव्यू में भी अक्सर पिता इरफान के बारे में बात करते दिखायी देते हैं। अब एक बार फिर से बाबिल खान ने उनको लेकर बड़ी बात बोली है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। बाबिल ने पिता इरफान खान के उन अंतिम शब्दों के बारे में बताया है जो उन्होंने अस्पताल में बेटे बाबिल से बोले थे। साथ ही बाबिल ने यह भी बताया है कि इरफान खान की बात सुनकर उन्होंने कैसा रिएक्शन दिया था।

बाबिल खान और उनकी मां सुतापा सिकदर(Sutapa Sikdar) ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू दिया है। इस दौरान इन दोनों ने इरफान खान को लेकर कई खुलासे भी किए। बाबिल ने बताया कि इरफान खान ने उन्हें आखिरी बार यह कहा था कि वह मरने वाले हैं। बाबिल खान ने कहा, 'उनके मरने से दो-तीन दिन पहले, मैं अस्पताल में था। वह होश खो रहे थे और सबसे आखिरी बात कि उन्होंने मुझे देखा और मुस्कुराते हुए कहा 'मैं मरने वाला हूं' और मैंने कहा, नहीं आपको कुछ नहीं होने वाला। वह फिर मुस्कुराए और फिर सो गए।' इसके बाद इरफान की पत्नी सुतापा ने इरफान की बेस्ट क्वालिटी के बारें में बताया। सुतापा ने कहा, 'उनकी जो बेस्ट क्वालिटी थी वो ये कि वो कभी दिखावा नहीं करते थे चाहे फिर वह आपसे गुस्सा हैं या वह आपसे प्यार करते हैं। जब वह आपसे प्यार करते हैं और आई लव यू कहते हैं तो वह दिखावा नहीं करते। वह तब तक नहीं कोई बात नहीं कहते जब तक की उनके मन में नहीं है।'

बता दें कि इरफान खान 2 साल से न्यूरो डोक्रीन ट्यूमर का इलाज करा रहे थे, लेकिन ट्रीटमेंट के बाद भी वह ठीक नहीं हो पाए। इरफान खान आखिरी बार करीना कपूर के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे। वहीं उनके बेटे बाबिल की बात करें तो बाबिल जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म Qala से डेब्यू करने वाले हैं। बाबिल के साथ इस फिल्म में तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। बाबिल ने अभी फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। अब इरफान के फैंस बाबिल की इस फिल्म का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।

Tags

Next Story